Smiley face

Technology

Breaking News

[recent][newsticker]
[recent][featured1]
[blogger]

Populars

Footer Label

चर्चित खबर

Navigation

भिवंडी में भाजी मार्केट सहित निचले क्षेत्र हुए जलमग्न, नदीनाका क्षेत्र के सैकड़ों घरों में भरा पानी

भिवंडी। एम हुसेन ।गत शुक्रवार की रात से ही हो रही मूसलाधार बारिश के कारण भिवंडी के तीनबत्ती,भाजी मार्केट सहित शहर के दर्जनों निचले क्षेत्र में पानी भर गया है, नदीनाका क्षेत्र के सैकड़ों घरों में पानी घर गया है।ज्ञात हो कि सही ढंग से नालों की सफाई न होने के कारण नालों का मलयुक्त पानी सड़कों पर बह रहा है। घरों एवं दुकानों में पानी भर जाने से होने वाले आर्थिक नुकसान एवं परेशानियों के लिए यहां के नागरिकों ने मनपा प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है। सड़कों पर पानी भर जाने के कारण निचले क्षेत्र के कई स्कूल बंद कर दिए  गए थे।
  इसी प्रकार  तेज बारिश होने के कारण तीनबत्ती,निजामपुरा,पद्मानगर,जैतूनपुरा,कल्याणरोड,मंगल बाज़ार स्लैब,कमला होटल,कामतघर,ईदगाह रोड,बाला कंपाउंड एवं नदीनाका क्षेत्र में पानी भर जाने के कारण वहां के सैकड़ों दुकानों एवं घरों में पानी भर गया है। ईगल कंपनी द्वारा ड्रेनज लाइन डालने के लिए सड़कों की खोदाई करने के कारण उनकी हालत वैसे ही  खराब थी। वहीं मूसलाधार बारिश के कारण शहर की बची-खुची सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। गड्ढों में पानी भर जाने की कारण उसमें गिरकर दुर्घटनाएं भी शुरू हो गई हैं। जिसका अधिकतर शिकार दो पहिया वाहन चलाने वाले हो रहे हैं। मनपा द्वारा गड्ढों को भरने का आदेश दिया गया है लेकिन मनपा द्वारा उन गड्ढों में केवल पत्थर के टुकड़े डालकर छोड़ दिया जाता है, जो दुर्घटना के अधिक कारण बनते जा रहे हैं।इसी प्रकार शेलार गांव के नदीनाका स्थित रफीक कंपाउंड में पुुनः पानी भर जाने के कारण रफीक नगर के सैकड़ों घरों में  पानी भर जाने के कारण यहां के लोगों का भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। 
Share
Banner

star news today

Post A Comment:

0 comments: