Smiley face

Technology

Breaking News

[recent][newsticker]
[recent][featured1]
[blogger]

Populars

Footer Label

चर्चित खबर

Navigation

12 हजार के 2 इनामी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड उत्तर प्रदेश सरकार की अपराधी प्रदेश के बाहर या सलाखों के पीछे या दुनिया से गायब की मुहिम पर लगातार कार्य करता नजर आ रहा है। इसी कड़ी में यहां अभी कुछ दिन पहले नगर कोतवाली क्षेत्र की पुलिस ने मुठभेड़ के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया था। वही आज सुबह होते होते लगभग 3:30 बजे पिलखुवा पुलिस ने भी अनेकों आपराधिक मामलों में वांछित चल रहे दो बारह -बारह हजार के इनामी बदमाशो को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। आपको बता दें कि आज सुबह जब लोग गहरी नींद में सोए हुए थे तभी अचानक आनंदा फैक्ट्री के निकट अपराधियों की तलाश में मुखबिर की सूचना पर जुटी पुलिस को दो इनामी बदमाश होने की सूचना मिली,कॉम्बिंग करते हुये पिलखुवा पुलिस टीम ने दोनों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया तो अभियुक्तों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी जिसकी जबाबी कार्यवाही करते हुये पुलिस ने भी जबाबी फायरिंग की जिसमें कोतवाली पिलखुवा में तैनात इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह अपराधियों की गोली से बाल-बाल बच गए तो वही दोनों अभियुक्तों के मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लग गई और दोनों ही घायल हो गए दोनों ही घायलों को पुलिस ने कब्जे में लेते हुए निकट के अस्पताल में भर्ती कराया जहां से डॉक्टरों द्वारा दोनों को मेरठ रेफर कर दिया गया दोनों ही अभियुक्तों का पुलिस कस्टडी में मेरठ में उपचार चल रहा है वहीं पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों ही अभियुक्त नईम पुत्र सगीर व आवेश पुत्र कुदरत अली जो अनेकों अपराधों में वांछित है दोनों के पास से तलाशी के दौरान 315 बोर के दो तमंचे चार खोखा कारतूस व छह जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ साथ एक मुकदमे से संबंधित 18640 रुपये नकद व एक मोटरसाइकिल को पुलिस टीम द्वारा मोके से बरामद कर लिया गया है। दोनो ही गिरफ्तार शातिर अभियुक्तों को पुलिस सुरक्षा मेरठ मेडिकल में भर्ती कराया गया है।
बाईट-asp राममोहन सिंह
Share
Banner

star news today

Post A Comment:

0 comments: