Smiley face

Technology

Breaking News

[recent][newsticker]
[recent][featured1]
[blogger]

Populars

Footer Label

चर्चित खबर

Navigation

उधारी के पैसे की वसूली हेतु आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने वाला गिरफ्तार।

-
भिवंडी के कल्याण रोड नवी बस्ती क्षेत्र में कैरम क्लब चलाने वाले एक व्यक्ति ने उधार लिए हुए पैसे की वसूली के लिए क्लब में बुलाकर मारपीटकर शाम तक पैसा न देने पर जान से मारने की धमकी दी थी जिससे आहत गणेश गाजुल (30) ने अपने घर में ही आत्महत्या कर लिया था। उक्त मामले में भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन ने आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने वाले कैरम क्लब चलाने वाले अन्नू उर्फ़ अनवर शेख को गिरफ्तार कर लिया है।
   पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार कल्याण रोड नवी बस्ती स्थित केजीएन चौक में कैरम क्लब चलाने वाले अन्नू उर्फ़ अनवर शेख से गणेश गाजुल नामक उक्त युवक ने पांच हजार रूपया उधार लिया था, उधार लिया हुआ पैसा वापस न दे पाने के कारण अन्नू शेख ने तीन जुलाई को गणेश गाजुल को कैरम क्लब में बुलाकर उसे मारापीटा था और शाम तक पैसा न देने पर जान से मारने की धमकी दिया था। इसकी जानकारी गणेश की मां एवं बहन को होने पर उन दोनों ने गणेश को क्लब से घर लाया था। लेकिन क्लब चलाने वाले की मारपीट एवं जान से मारने की धमकी से आहत गणेश ने अपने घर में ही गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया था। उक्त मामले में पुलिस ने शव का पंचनामा करके शवविच्छेदना हेतु आईजीएम हॉस्पिटल में भेज दिया था लेकिन मृतक गणेश गाजुल की बहन मीना करली की शिकायत पर पुलिस ने कैरम क्लब चालक अन्नू उर्फ़ अनवर शेख के विरुद्ध आईपीसी की धारा-306 अंतर्गत मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है।

Share
Banner

star news today

Post A Comment:

0 comments: