Smiley face

Technology

Breaking News

[recent][newsticker]
[recent][featured1]
[blogger]

Populars

Footer Label

चर्चित खबर

Navigation

भिवंडी मनपा द्वारा गृह कर- जल कर के निजीकरण के विरोध में राकांपा का आज मनपा कार्यालय पर जन आक्रोश मोर्चा।


भिवंडी। एम हुसेन ।भिवंडी मनपा प्रशासन द्वारा गृह कर , जल कर वसूल करने के लिए ठेका निजी ठेकेदार को देना मन .मनपा है।  प्रशासन के वसूली विभाग द्वारा  नागरिकों के पास से गृह कर व पानी कर नियमित रूप से वसूल नहीं होने के कारण मनपा प्रशासन  शहर में विकास कार्यों को प्रशासन निजीकरण के लिए तैयारी कर रही है। विशेष रूप से गृह कर व जल कर वसूली के लिए नागरिकों को कर का भुगतान करने के लिए प्रोत्साहित करने की बजाय कर वसूली का ठेका निजी ठेकेदार को देने की योजना बना रही है जिससे शहर के नागरिकों में मनपा प्रशासन व सत्ताधारी काँग्रेस व शिवसेना इन दोनों सत्ताधारी के विरुद्ध तीव्र नाराजगी व्यक्त की गई है। भिवंडी मनपा की महासभा १३ नवंंबर को आयोजित की गई है। महासभा में गृहकर ,जलकर वसूली का ठेका निजी ठेकेदार को देने के संदर्भ में ठराव मंजूर करने की तैयारी है ऐसी चर्चा शहर चारों ओर शुरु है।  परंतु मनपा प्रशासन ने वसूली का  ठेका निजी ठेकेदार को दिया गया तो नागरिकों से जबरदस्ती  कर वसूल की जाएगी इस प्रकार का भय नागरिकों द्वारा व्यक्त किया जा रहा है। उक्त ठेका मनपा प्रशासन द्वारा निजीकरण करने के विरुद्ध राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने तीव्र विरोध दर्शातेेे हुए मनपा प्रशासन के इस तुगलकी फरमान के विरोध में राकांपा भिवंडी शहर अध्यक्ष खालिद गुड्डू ने १२ नवंबर को दोपहर ३ बजे वंजारपट्टी नाका बागे फिरदोस मस्जिद के पास हाफिज पेट्रोल पंप से भिवंडी मनपा मुख्यालय तक जन आक्रोश मोर्चे का आयोजन किया गया है।इस मोर्चे में शहर की जनता भारी ससंख्या में शामिल हों इस प्रकार का आवाहन खालिद गुड्डू ने किया है। इसी प्रकार उक्त विषय के विरोध में समाजवादी पार्टी द्वारा मनपा मुख्यालय केे सामने एक दिवसीय धरना आंदोलन 13 नवंबर को किया जाएगा जिसमें  सपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित रहेंगे। उक्त जानकारी भिवंडी जिलााध्यक्ष समाजवादी पार्टी अरफात शेख ने देते हुए भिवंडी की जनता से भारी संख्या में शामिल होने के लिए आवाहन किया है।
Share
Banner

star news today

Post A Comment:

0 comments: