Smiley face

Technology

Breaking News

[recent][newsticker]
[recent][featured1]
[blogger]

Populars

Footer Label

चर्चित खबर

Navigation

स्वर्गीय मनोज अनंत म्हात्रे प्रतिष्ठान द्वारा बचतगट की महिलाओं हेतु मार्गदर्शन शिविर।

संवाददाता, भिवंडी ।

महिलाओं के सशक्तिकरण व एकत्रित कर समृद्ध बनाने हेतु अंजुरफाटा स्थित महिला बचत गट का मार्गदर्शन किया गया और भविष्य में होनेवाले लघुउद्योग व कुटीर उद्योग के संदर्भ में विस्तार  जानकारी दी गई।

गौरतलब है कि भिवंडी अंजुरफाटा सन्नीदास म्हात्रे हॉल में स्वर्गीय मनोज अनंत म्हात्रे प्रतिष्ठान व इंडो टेक फाउंडेशन द्वारा परिसर की लगभग ४०० महिलाओं को भविष्य में खुद के पैरों पर खड़े होने के लिए विविध प्रकार के कार्यों के संदर्भ में जानकारी दी गई है, जिसमे अगरबत्ती,मोमबत्ती,कपूर,पर्फ्यूम ,पापड़ बनाना जैसे कई उद्योग घर बैठे कर सकते हैं तो वहीं पर डिजिटल इण्डिया से जुडी रिटेल मैनेजमेंट,बैंकिंग फायनांस,संगणक एज्युकेशन,टैली सहित नर्सिंग,ज्वेलरी मेकिंग,पेपरक्राफ्ट,अपंगो के लिए योजना जैसे कई कार्यों के बारे में मार्दर्शन किया गया है, जिसके द्वारा महिलाएं खुद समृद्ध बन सकती हैं और अपने परिवार का हाथ बटा सकती हैं साथ ही रोजगार कर सकती है। इस मार्गदर्शन शिविर में मुख्यतः इंडो टेक फाउंडेशन की अस्मिता जैस्वाल,अशोक जैस्वाल,सुयोग पाटिल व स्व.मनोज अनंत म्हात्रे प्रतिष्ठान की अध्यक्षा हर्षाली म्हात्रे उपस्थित थीं। वही इस शिविर को सफल बनाने हेतु इंदूबाई चव्हाण,संपत पांडवले,विष्णु पॉल,तानाजी अधूरे,विजया वदनाल व आशा मैडम ने अथक प्रयास किया।उक्त सभी के प्रति हर्षाली म्हात्रे ने आभार व्यक्त किया। 
Share
Banner
Location Bhiwandi, Maharashtra, India

star news today

Post A Comment:

0 comments: