Smiley face

Technology

Breaking News

[recent][newsticker]
[recent][featured1]
[blogger]

Populars

Footer Label

चर्चित खबर

Navigation

आसुरी शक्तियों का नाश कर प्रभु श्री राम ने धर्म की स्थापना की थी: अनुप्रिया पटेल

 मीरजापुर। नगर के  गणेश गंज स्थित  प्रसिद्ध  रामलीला को देखने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। शुक्रवार की देर रात केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री, जिले की सांसद अनुप्रिया पटेल ने श्री गणेशगंज रामलीला समिति द्वारा आयोजित राज तिलक, राज गद्दी समारोह पहुंच कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए उन्होंने प्रभु श्रीराम माता सीता, भरत, शत्रुधन को पुष्प माल्यार्पण कर आरती की। इस दौरान रामलीला कमेटी के अध्यक्ष कैलाश सोनी ने केन्द्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल  को पुष्पगुच्छ स्मृति चिन्ह देकर स्वागत अभिनन्दन किया। उपस्थित रामलीला समिति के सदस्यों, आम जनता को सम्बोधित करते हुये केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि मर्यादा पुरूषोत्तम प्रभु श्रीराम ने आसुरी शक्तियों का विनाश कर धर्म की स्थापना की थी। राज्य सभा सांसद रामसकल ने जन समुदाय को सम्बोधित करते हुये कहा कि प्रभु श्रीराम माता सीता हर नार नारी के  लिए आदर्श प्रभु श्रीराम माता सीता का धरती पर पूरा जीवन हर नर नारी के लिए परिवारिक जीवन के लिए आज अनुशरण करने की जरूरत है। राज तिलक राज गद्दी समारोह में मुख्य रूप से नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल, भाजपा राष्ट्रीय कार्य सदस्य लालबहादुर सिंह, भाजपा  प्रदेश कार्य समिति सदस्य मनोज श्रीवास्तव, दीपचन्द्र सोनी, श्याम सुन्दर केशरी, श्रीमती निर्मला राय, सन्तोष गोयल, नितिन विश्वकर्मा, रवि साहू, नित्यानन्द स्वामी, मनोज दमकल, सभासद नरेश जायसवाल, उमा जायसवाल आदि प्रमुख लोग रहे।

Share
Banner

star news today

Post A Comment:

0 comments: