
अमेठी , अमृतसर में दशहरे के दिन भगदड़ में हुई मौत के लिए सामाजिक संस्था मीडिया आपदा प्रबंधन ऑफ वेलफेयर सोसाइटी ने कैंडल मार्च निकालकर मृतक की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया इसी क्रम में 2 मिनट का शोक सभा का आयोजन किया तथा मारे गए लोगों के परिवार के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया इस दुख की घड़ी को सहने के लिए उनको ईश्वर आत्मबल प्रदान करे जिला अध्यक्ष जितेंद्र यादव की अगुवाई में कैंडल मार्च विभिन्न चौराहे से होकर चौक पर बाबा अंबेडकर की प्रतिमा के पास आकर समाप्त हुवा मीडिया आपदा प्रबंधन का उद्देश्य गरीब बच्चों को शिक्षित करना गरीब बेटियों की शादी मे मदत करना , आपदा से पीड़ित लोगो की मदत करना , सरकारी योजनाओ का लाभ गरीबो तक़ पहुचाने के लिए मीडिया आपदा प्रबन्धन की टीम हर जिले हर गांव पहुंच रही है चेयरमैन विनोद यादव ने बताया हमारी संस्था हर गरीब के मदत के लिए तत्पर है शोक सभा के क्रम में पदाधिकारी के रूप में जितेंद्र यादव जिला अध्यक्ष (मीडिया आपदा प्रबंधन) प्रमोद यादव (उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश ) विंध्या यादव (मैनेजिंग डायरेक्टर) शंकर वर्मा (उपाध्यक्ष) गुंजन सिंह (जिला महासचिव शंभू यादव विधानसभा अध्यक्ष रमेश श्रीवास्तव (अमेठी महासचिव) सर्वजीत यादव, बलराम यादव (युवा नेता) अरुण यादव, मिताली दीक्षित व मीडिया आपदा प्रबंधन के सभी सदस्यों ने हिस्सा लिया और मीडिया आपदा प्रबंधन के तहत हर गरीब के लिए एक नया संदेश प्रदान किया अमेठी से शिवपूजन मिश्रा की रिपोर्ट