भिवंडी।एम हुसेन । भारत का मैनचेस्टर कहलाने वाले शहर भिवंडी के असंगठित पावरलूम उद्योग पिछले दशकों से संकट और आर्थिक बदहाली का शिकार रहा है। इस उद्योग और इसमें काम करने वाले मजदूरों के कल्याण के लिए कांग्रेस पार्टी ने इस शहर से परवेज खान (पी के ) को राज्य असंगठित कामगार कांग्रेस का प्रदेश महासचिव मनोनीत किया है।जिस तरह से इस असंगठित पॉवरलूम उेद्योग के कर्मचारियों का कोई हाल चाल लेने वाला नहीं हैं, इसी प्रकार से उद्योग के लिए विशेष मंत्रालय की मांग कई वर्षों से की जा रही है। प्रदेश असंगठित मजदूर कांग्रेस के अध्यक्ष मोहम्मद बदरुज्जमा ने राज्य कांग्रेस के अध्यक्ष अशोक राव चव्हाण की अनुमति पिछले दिनों परवेज खान (पीके ) को राज्य असंगठित कामगार कांग्रेस का प्रदेश महासचिव मनोनीत किया है और साथ ही उम्मीद जताई है कि इस पद पर नियुक्ति से यहां के बुनकरों की समस्याओं की जानकारी प्राप्त करने और इन्हें राहत पहुंचाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे ।
वहीं परवेज खान (पीके ) की इस नियुक्ति पर शहर के राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्रों के मान्यवरों ने विशेष रूप से तुफ़ैल फारूकी 'हुजैफ अंसारी 'जावेद भाई, इकबाल भाई' जकी महबूब अंसारी, श्रीमती रेहाना अंसारी आदि ने खुशी जताते हुए भव्य स्वागत किया है।
वहीं परवेज खान (पीके ) की इस नियुक्ति पर शहर के राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्रों के मान्यवरों ने विशेष रूप से तुफ़ैल फारूकी 'हुजैफ अंसारी 'जावेद भाई, इकबाल भाई' जकी महबूब अंसारी, श्रीमती रेहाना अंसारी आदि ने खुशी जताते हुए भव्य स्वागत किया है।