मुंबई:चेम्बूर घाटला गांवदेवी उत्कर्ष मंडल की तरफ से 54 वां कला व खेल महोत्सव का आयोजन बड़े पैमाने पर किया गया।
घाटला ओव्हर आर्म क्रिकेट विजेता टीम मारु माता क्रीड़ा मंडल तथा उप-विजेता टीम ओमकार मित्र मंडल के कप्तान को ट्राफी और प्रोत्साहन राशि देकर उन्हें अनिल पाटणकर के हाथों सम्मानित किया गया।
बेस्ट समिति के पूर्व सदस्य और पूर्व नगरसेवक अनिल पाटणकर ने विजेता टीम के कप्तान और खिलाड़ियों को सम्मानित करने के बाद उनसे बातचीत करते हुए कहा कि आज क्रिकेट विश्व का सबसे अधिक लोकप्रिय खेल बन चुका है।युवाओं को क्रिकेट खेलना चाहिए।इससे उनके शरीर का विकास होता है।देश के लिए खेलने वाले क्रिकेटर कभी आप सभी की तरह घरेलू मैदान पर क्रिकेट खेला करते थे।आज युवक क्रिकेट खेल के माध्यम से बैंक और रेलवे के अलावा कई ऐसे विभाग हैं जहां अपना करियर बना सकते हैं।
इस मौके पर चेम्बूर नागरिक सहकारी बैंक की संचालिका और समाजसेवी मीनाक्षी पाटणकर,शिवसेना(उद्धव)चेम्बूर विधानसभा समन्वयक संदीप गुरव,शाखा प्रमुख उमेश करकेरा,युवा सेना मुंबई समन्वयक डॉ अजीत गावडे,घाटला गांवदेवी उत्कर्ष मंडल अध्यक्ष विनायक पाटील,कोषाध्यक्ष चारु दत्त ठाकुर,अनिल पटेल के अलावा सैकड़ों क्रिकेट खेल प्रेमी उपस्थित थे।
फोटो:कपिलदेव खरवार