Smiley face

Technology

Breaking News

[recent][newsticker]
[recent][featured1]
[blogger]

Populars

Footer Label

चर्चित खबर

Navigation

मरते दम तक हाथ और तेरा साथ हम नहीं छोड़ेगें -डॉ अमरजीत सिंह मनहास

 


मुंबई । स्टार न्यूज टूडे । कपिलदेव खरवार 

 भारत देश के एक मात्र भावी प्रधान मंत्री राहुल गांधी जब भारत जोड़ो यात्रा के 61 वें दिन अपने काफिले साथ खेड़े गांव और छोटे-छोटे कस्बों के बड़े बूढ़ों का आशीर्वाद लेते हुए और नन्हें मुन्ने बच्चों को प्यार बांटते हुए महाराष्ट्र जिला के देगलूर गांव में पहुंचे तो उनकी आगवानी में महाराष्ट्र कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष डॉ अमरजीत सिंह मनहास ने उन्हें शाल और पुष्पहार देकर महाराष्ट्र की धरती पर महाराष्ट्र काँग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले की तरफ से सैकड़ों कांग्रेसियों के साथ उनका जोरदार ढंग से स्वागत किया।


श्रीमनहास यहीं पर नहीं रुके बल्कि अपने कांग्रेस के लाड़ले नेता और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान सांसद राहुल गाँधी का एक हाथ अपने हाथ में  लेकर और अपने दुसरे हाथ को अपनी छाती पर रखकर उनको इस बात का यकिन दिलाया कि,मैं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और कांग्रेस के सच्चे सिपाही स्व रघुबीर  सिंह मनहास का बेटा हूँ।जब उन्होनें अपने जीवन के अंतिम समय तक देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू और विश्व की सबसे ताकतवर महिला इंदिरा गांधी का साथ नहीं छोड़ा तब भला मैं कैसे कांग्रेस और गांधी परिवार का साथ छोड़ सकता हूँ।


कांग्रेस परिवार के एक ऐसे सदस्य डॉ अमरजीत सिंह मनहास (जिन्होनें पार्टी में कभी कोई पद और पोस्ट नहीं मांगा) से मिलकर निश्चित तौर पर राहुल गांधी के चेहरे पर मुस्कान आ गई जो तस्वीर में साफ साफ दिखाई दे रहा है।

डॉ अमरजीत सिंह मनहास खबर लिखे जाने तक राहुल गांधी और  कांग्रेस राष्ट्रीय नेता दिग्विजय सिंह,जयराम रमेश और मुंबई कांग्रेस के उत्तर भारतीय नेता शिवजी सिंह के साथ पदयात्रा कर रहे हैं।  

फोटो:--कपिलदेव खरवार

Share
Banner

star news today

Post A Comment:

0 comments: