Smiley face

Technology

Breaking News

[recent][newsticker]
[recent][featured1]
[blogger]

Populars

Footer Label

चर्चित खबर

Navigation

ज्योत से ज्योत जगाते चलो प्रेम की गंगा बहाते चलो।


मुंबई । स्टार न्यूज टूडे । कपिलदेव खरवार 

कांग्रेस के नेता राहुल गांधी अपने भारत जोड़ो पद यात्रा के माध्यम से महाराष्ट्र के विश्व विख्यात संतशिरोमणि,संत ज्ञानेश्वर के जीवन चरित्र पर बनी हिन्दी फिल्म संत ज्ञानेश्वर,भारतरत्न लता मंगेषकर का गाया अमर अजर गीत ,ज्योत से ज्योत जगाते चलो प्रेम की गंगा बहाते चलो को अक्षरशः चरितार्थ कर रहे हैं।


देश भर के लोग सोशल मीडिया,टी वी चैनल और समाचार पत्र पत्रिकाओं के माध्यमों से राहुल गांधी के क्रिया कलापों को अपनी खुली आंखों से देख रहे हैं।यात्रा के दौरान एक अंजान व्यक्ति के निवेदन को स्वीकार कर उसके घर का रुखा सुखा भोजन गृहण करना और चंद घंटों के विश्राम के पश्चात फिर पथरिले रास्ते पर निकल जाना।राह में मिल रहे लोगों को बड़े ही आत्मीयता से गले लगाना।नन्हें मुन्ने बच्चों के सर पर प्यार से हाथ फेरते हुए उसका नाम पूछना।सड़क के किनारे स्कूली बच्चे को लेप टॉप चलाना सिखाना।एक महिला करीब आते देखकर पूछना,मां तुम कैसी हो और उसका जवाब में यह कहना,अच्छी हूँ बेटा कहकर राहुल गांधी के सर पर हाथ रखना और राहुल गाँधी को उस मुह बोली मां को अपने बांहों में सब कुच्छ तो देश और दुनिया के लोग तो देख ही रहे हैं। 

गुरु नानक देव की जयंती के अवसर पर मुंबई कांग्रेस कमेटी के कार्याध्यक्ष चरण सिंह सप्रा ने राहुल गांधी को गुरु नानक देव की तस्वीर सप्रेम भेंट किया और सिख समुदाय का सम्मानित पगड़ी बांधकर उनका होसला बढ़ाया।

खबर लिखे जाने तक राहुल गांधी के साथ महाराष्ट्र में भारत जोड़ो पद यात्रा में नाना पटोले,संजय निरूपम,चन्द्रकांत हंडोर,डॉ अमरजीत सिंह मनहास,अशोक चव्हाण,बालासाहब थोरात,वर्षा एकनाथ गायकवाड़,अशोकभाई जगताप,चरण सिंह सप्रा,ठाकुर सूरज सिंह,शिवजी सिंह,संजय ओझा,ऑड अवनीश सिंह,कचरु यादव,हाजी बब्बू खान,डॉ अजंता यादव,प्रेम बहादुर (पप्पू)सिंह,तुषार एकनाथ गायकवाड़,राजपति यादव,एस अरुणाचलम,सेल्वाराज स्वामी,पुष्पा (मामी)कोली,अब्राहम रॉयमनी,डॉ सत्तार खान,सानू शेख का नाम प्रमुख रूप से शामिल है।

प्रस्तुति:--कपिलदेव खरवार

Share
Banner

star news today

Post A Comment:

0 comments: