Smiley face

Technology

Breaking News

[recent][newsticker]
[recent][featured1]
[blogger]

Populars

Footer Label

चर्चित खबर

Navigation

हम ऐसी ताकतों के खिलाफ लड़ रहे हैं,एनर्जी तो अपने आप आ रही है --राहुल गांधी


मुंबई । स्टार न्यूज टूडे । कपिलदेव खरवार 

भारत जोड़ो पदयात्रा के नायक राहुल गांधी के साथ कल तक केवल और केवल कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं की टोली ही चल रही थी।लेकिन जैसे-जैसे यात्रा अपने मंजिल की तरफ बढ़ने लगी वैसे वैसे लोगों का रुझान यात्रा और राहुल गांधी की तरफ बढ़ने लगा है।


इसका उदाहरण हम सब मीडिया के माध्यमो से आये दिन देख रहे हैं।सड़क पर चलते राहुल गांधी को माल्यार्पण कर उनकी राहों पर फूल बरसाये जा रहे हैं।ताकि उनका कठिन रास्ता आसान हो जाये।उनके रास्ते पर रंगोली बनाकर कलाकारों को उनका स्वागत करते हुए देखा जा रहा है।

उनकी यात्रा सफल हो और देश को एक नई दिशा देने में राहुल गांधी कामयाब हो जायें इसके लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता भी पार्टी के निचले स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ कदम से कदम मिलाकर चिल्मिलाती धूप और तपती पथरीली सड़क पर मीलों दूर कई कई घंटों पैदल चलने साहस दिखा रहे है।

इस कड़ी में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खरगे(नादेड की सभा में)के सी बेनूगोपाल,शशि थरुर,एच के पाटिल, तरीक अनवर,आदित्य ठाकरे,जयंत पाटिल,चन्द्रकांत हंडोरे,मोहम्मद आरिफ नसीम खान,अशोक भाई जगताप,ऑड अवनीस सिंह,  नितिन सावंत,भूषण पाटिल,अतुल बर्वे के साथ सेवानिवृत न्यायधीश कोलसे पाटिल(92 साल केरल से महाराष्ट्र तक) के नाम का उल्लेख करना आवश्यक है।

नादेड में भारत जोड़ो पदयात्रा के दौरान ऑड अवनीस सिंह के एक सवाल, सर आपको इतनी एनर्जी कहाँ से आती है के जवाब में राहुल गांधी ने बस इतना ही कहा कि,आज हमारे साथ कांग्रेस की इतनी बड़ी फौज चल रही है।और हम ऐसी ताकतों के खिलाफ लड़ रहे हैं।इसलिये हमको ताकत आ ही जाती है।

प्रस्तुति:-कपिलदेव खरवार

Share
Banner

star news today

Post A Comment:

0 comments: