मुंबई से कपिलदेव खरवार की रिपोर्ट
भारतीय जनता पार्टी आगामी 2024 में भी देश के सबसे अधिक प्रभावी और विश्व भर में सबसे अधिक लोकप्रिय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में सरकार बनायेगी।
उपरोक्त बातें केंद्रीय लघु उद्योग मंत्री नारायण राणे ने दादर के स्वामी नारायण मंदिर ट्रस्ट के योगी सभागार में लगभग 5 हजार महिलाओं को माईक पर सम्बोधित करते हुए कहा।
मुंबई भाजपा उपाध्यक्ष और विधान परिषद सदस्य प्रसाद लाड के संयोजन में नमो युवा रोजगार मेलावा का आयोजन किया गया था।
उन्होनें मोदी के कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि वह व्यक्ति 18 घंटे देश के लिए काम कर रहा है।देश में जो काम 70 सालों में नहीं हो पाया था।
उन्होनें अपने कार्या काल के 7 साल में ही कर दिखाया है।हमने उनके मार्गदर्शन में 7 लाख कोटि उद्योजक बनाया है।उन्होनें महिलाओं को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि आप सब मनोरंजन के लिए यहाँ नहीं आये हैं बल्कि लोगों को उद्योजक बनाने और बेरोजगार युवकों और युवतियों को रोजगार देने के लिए यहाँ आये हैं।
आज कल देश में कांग्रेस कहाँ है मैं उसे लम्बे समय से खोज रहा हूँ।
उन्होनें पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को भी खीचने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
और अपने भाषण के समापन पर कार्यक्रम के आयोजक प्रसाद लाड की खूब सराहना करते हुए कहा कि आगामी 2024 में भी नरेंद्र भाई मोदी के नेतृत्व में केन्द्र में भाजपा को सरकार बनाने से कोई रोक नहीं सकता है।
प्रसाद लाड ने अपने स्वागत और प्रस्तावना भाषण में कहा कि नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से 2 अक्टूबर महात्मा गाँधी की जयंती तक सेवा सप्ताह चलाया गया है।इसी के तहत मुंबई भाजपा के अध्यक्ष और विधायक आशीष शेलार के मार्गदर्शन में भव्य पैमाने पर रोजगार मेलावा का आयोजन किया गया है।उन्होनें कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि नारायण राणे को गुलदस्ता और शाल देकर उनका सम्मान किया।
सभा में महाराष्ट्र सरकार के मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा,आशीष शेलार,प्रवीण दरेकर,नरेन्द्र पाटिल ने भी अपने विचार रखा।संजय उपाध्याय,राजा उडेयार,अशोक रॉय,आशा सुभाष मराठे,सुषम सावंत,राजेश शिरवलकर,विवेक भाटकर,सुभाष मराठे,निर्मला सिंह,धर्मवीर सिंह के अलावा पार्टी के सैकडों नेता और हज़ारों कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
कार्यक्रम के आरम्भ में नारायण राणे ने भारत माता,डॉ बाबा साहेब अम्बेडकर और छत्रपति शिवाजी महाराज की तस्वीर पर माल्यार्पण किया और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
सूत्र संचालन दिप्ती भागवत ने किया।



By design, this loop halts when the vendor exceeds 17. 카지노 With that mentioned, it's the author’s belief that a live vendor must stay at the table so as to to} keep the sport “live” and to make the video games engaging. However, the skills to deal the games will not be whether they can “get around the layout” however how well they interact with the shoppers at the table.
ReplyDelete