Smiley face

Technology

Breaking News

[recent][newsticker]
[recent][featured1]
[blogger]

Populars

Footer Label

चर्चित खबर

Navigation

गौतम सोनवणे ने चैत्यभूमि में डॉ बाबासाहेब अंबेडकर का दर्शन लिया।


मुंबई । स्टार न्यूज टूडे । कपिलदेव खरवार

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया(आठवले)के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्यमंत्री रामदास आठवले के साथ गत 45 वर्षों से अपने हाथ में नीला झंडा लेकर चल रहे मुंबई अध्यक्ष गौतम सोनवणे को पार्टी ने महाराष्ट्र का महासचिव बना दिया गया है।


इसी संदर्भ में गौतम सोनवणे ने चैत्य भूमि में जाकर डॉ बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण और मोमबत्ती की जलाकर उनकी पावन स्मृति का अभिवादन किया।उनकी इस नियुक्ति पर कार्यकर्ताओं में अभूतपूर्व जोश और उल्हास देखने को मिला।खुशी के मारे पार्टी के सैकडों कार्यकर्ताओं ने ढोल और तासे के साथ जमकर नृत्य कर नीला झंडा हवा में फड़काये।गौतम सोनवणे की पार्टी में लोकप्रियता का अनुमान तब लगा जब उनके स्वागत में मिले सैकडों से अधिक गुलदस्ता और शाल को सम्हालने के लिए कार्यकर्ता कम पड़ गये थे।स्वागत और कार्यकर्ताओं का हुजूम देखकर ऐसा लग रहा था जैसे किसी बड़े नेता और मंत्री का चैत्यभूमि में आगमन हुआ है। 

अम्बेडकरी आंदोलन और आरपीआई गुट के सभी नेता और कार्यकर्ताओं को गौतम सोनवणे का स्वागत करते देखा गया।सभी के मुंह में एक ही सवाल बार बार आ रहा था कि अब मुंबई में उनकी जगह कौन लगा।दहिसर से मुलुंड और मुंबई से मानखुर्द तक अपने लोगों की खुशी और दुख दर्द में शामिल होने वाले गौतम सोनवणे ने दलित पैंथर से लेकर आज तक पार्टी और कार्यकर्ताओं को एकता की डोर में बांध कर रखा था।हमें इस बात की बेहद खुशी है कि उन्हें पार्टी ने महाराष्ट्र का महासचिव बनाया है।लेकिन इस बात की बेहद चिंता भी है कि उनकी तरह सभी कार्यकर्ताओं को समान रूप से प्यार और आदर देने वाला नेता आज हम सभी से दूर हो गया है।अब उनके जैसा सर्व प्रिय नेता हमको मिलेगा की नहीं।यही सवाल सभी के दिल और दिमाग में बार बार घूम रहा था।

चेंबूर के आर के स्टुडियो के पीछे सद्गुरु होटल में चेंबूर और अनुशाक्ति विधान सभा की तरफ से शाम 6 बजे उनके सम्मान में आयोजित कार्यक्रम के आरम्भ में पटाखे फोड़े गये।बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ताओं ने गौतम सोनवणे को शाल और गुलदस्ता देकर उनका सम्मान कर अपना मनोगत व्यक्त करते हुए कहा कि आगामी मनपा चुनाव में पार्टी के उम्मेदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए भाऊ को मंत्री पद देना जरूरी है।इसके लिये पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल रामदास आठवले से मिलेगा।संजय डोलसे ने उन्हें शाल और श्रीफल व गुलदस्ता देकर उनका मुंह मीठा कराया।  

इस मौके पर मुंबई आरपीआई(आठवले)के युवा पीढ़ी में लोकप्रिय नेता संजय डोलसे,सिद्धार्थ कसारे,महादेव सालवे,अनीस पठान,साहेबराव ससाने,दिनेश काटकर,रमेश भोक्से,मसू ढवले,सुनील सदाफुले,संजय इंगले,दीपक गायकवाड़,दिनेश शिंदे,रवि गायकवाड़ आदि का समावेश था।

फोटो कपिलदेव खरवार

Share
Banner

star news today

Post A Comment:

0 comments: