Smiley face

Technology

Breaking News

[recent][newsticker]
[recent][featured1]
[blogger]

Populars

Footer Label

चर्चित खबर

Navigation

केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले से टीडीएफ का प्रतिनिधि मंडल बाबूभाई भवानजी के नेतृत्व में मिला।

 


मुंबई । स्टार न्यूज टूडे । कपिलदेव खरवार 

मुंबई । गत दिनों मुंबई टीचर्स  डेमोक्रेटीक फ्रंट (टीड़ीएफ) का एक शिष्टमंडल केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले से दिल्ली में मिलकर फ्रंट की समस्याओं के समाधान के लिए उन्हें एक पत्र सौंपा।और शिक्षकों तथा शिक्षकेतर कर्मचारियों से जुड़ी तमाम समस्याओं को लेकर लम्बी चर्चा की।शिष्टमंडल में शिक्षक और भाजपा के वरिष्ठ नेता और मुंबई के पूर्व उपमहापौर बाबूभाई भवानजी,मुंबई टीड़ीएफ के अध्यक्ष जनार्दन जंगले,उपाध्यक्ष लालजी कोरी,प्रवक्ता सुरेंद्र मिश्र, एडवोकेट अपूर्वा दाभोलकर, शंकर मोरे,सुनील वडतकर आदि  शामिल थे। 

बतादें कि टीड़ीएफ का शिष्टमंडल हाल ही में राज्य की विधि एवं न्याय मंत्री सुश्री अदिती तटकरे से भी मिला था।और उनसे शिक्षकों से जुड़ी तमाम विधिक समस्याओं पर चर्चा किया था।सुश्री तटकरे ने सभी बातों को ध्यान से सुना और इस दिशा में तुरंत कार्रवाई करने का आश्वासन शिष्टमंडल को दिया था।इसके साथ ही शिष्टमंडल विधि मंत्रालय के ओएसडी अंकुश चव्हाण से भी मिला था।और उनसे भी सभी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की थी।टीडीएफ का शिष्टमंडल मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों से मिलकर शिक्षकों से जुड़ी समस्याओं पर तत्काल कार्रवाई की मांग की थी।  

गौरतलब है कि मुंबई टीडीएफ ने गत दिनों कुर्ला टर्मिनस से वाराणसी के लिए रवाना हो रही शिक्षक विषेश ट्रेन में अल्पाहार का वितरण भी किया था।इस अवसर पर उपस्थित मुंबई के पूर्व उपमहापौर बाबूभाई भवानजी ने कहा था कि देश के उत्थान के लिए गुरुजनों का सम्मान बहुत जरूरी है।

फोटो कपिलदेव खरवार ।

Share
Banner

star news today

Post A Comment:

0 comments: