Smiley face

Technology

Breaking News

[recent][newsticker]
[recent][featured1]
[blogger]

Populars

Footer Label

चर्चित खबर

Navigation

कांग्रेस की संगीता सुभाष भालेराव को वार्ड नंबर 155 से चुनाव लड़ाने की मांग।

 

मुंबई । स्टार न्यूज टूडे । कपिलदेव खरवार 


कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय नेता सांसद राहुल गांधी से नेशनल हेराल्ड के एक मामले में जबसे प्रवर्तन निदेशालय(ईडी)ने पूछताछ के लिए बुलाया है तभी से केंद्र की मोदी सरकार और ईडी के खिलाफ मुंबई कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक भाई जगताप ने मोर्चा खोल दिया है।कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ताओं का बस चले तो कांग्रेस का झंडा और डंडा लेकर बिच सड़क पर ही लेट जाये।वो तो भला हो सुरक्षा के लिए मुस्तैद मुंबई पुलिस का जो प्रदर्शन स्थल पर पहले से ही 10 और 20 पुलिस वैन लगाकर इनको गिरफ्तार कर नजदीकी पुलिस स्टेशन में लेकर चली जाती है।


मुंबई कांग्रेस कार्यालय राजीव गांधी भवन परिसर में आयोजित धरना प्रदर्शन में कुर्ला विधान सभा चुनाव क्षेत्र वार्ड नंबर 155 के सैकडों महिला कार्यकर्ताओं ने जिला महिला कांग्रेस महासचिव संगीता सुभाष भालेराव के नेतृत्व में शामिल होकर मोर्चा को कामयाब बनाया।मोर्चा में शामिल वार्ड की महिला अध्यक्षा राजेश्री कुरडिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस बार हम लोग चाहते हैं कि कांग्रेस संगीता सुभाष भालेराव को अपना अधिकृत उम्मेदवार बनाये।सुभाष भालेराव काफी सालों से इस वार्ड के लोगों की सेवा कर रहे हैं।उनके राजनीतिक और सामाजिक सरोकारों से जुड़े कामों का पुरा फायदा संगीता सुभाष भालेराव को मिलगा।मोर्चा में माया खरात,रचना कांबले,बाबासाहेब कांबले,रमेश ढोइफोडे,हिरजी बागडा के अलावा वार्ड के कई कार्यकर्ता शामिल थे।

 विशेष उल्लेखनीय बात यह है कि मानसून आने से पूर्व ही संगीता भालेराव ने अपने वार्ड के सभी नाले और गटर के साफ-सफाई का जायजा ले लिया है।स्लम के इलाके के कीसी भी घर में पानी नहीं भरने पाये इसके लिये स्थानिक लोगों से सम्पर्क और समय समय पर संवाद स्थापित करने का काम कर रही हैं।मानसून आने के दौरान गली मोहल्ले का दौरा करने वाले सुभाष भालेराव और संगीता भालेराव ने महात्मा ज्योतिबा फूले नगर में निर्माणाधीन रत्नदीप बुद्ध विहार के काम का निरिक्षण किया।

फोटो कपिलदेव खरवार

Share
Banner

star news today

Post A Comment:

0 comments: