Smiley face

Technology

Breaking News

[recent][newsticker]
[recent][featured1]
[blogger]

Populars

Footer Label

चर्चित खबर

Navigation

चेंबूर में तेरा पंथ महिला मंडल का सुर संगम कार्यक्रम संपन्न।

 


मुंबई । स्टार न्यूज टूडे । कपिलदेव खरवार 

   

श्री जैन श्वेतांबर तेरा पंथ महिला मंडल मुंबई के तत्वाधान में महा तपस्वी महामना आचार्य श्रीमहाश्रमण की विदुषी शिष्या साध्वी श्रीसंयमलता थाणे के मंगल सानिध्य में चेंबूर महिला मंडल द्वारा सुर संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया।साध्वी श्री के नवकार मंत्रोच्चार द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।


कार्यक्रम की निर्णायक भूमिका अदा कर रहीं घाटकोपर कन्या मंडल संयोजिका सुश्री श्रेया चपलोंत ने ही अपनी सुमधुर आवाज में गीतिका के माध्यम से सुर संगम का आरम्भ किया।इस अनोखे और बेहद लोकप्रिय कार्यक्रम में 18 बहनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।सभी प्रतिभागियों नें अपनी सुन्दरऔर शानदार प्रस्तुति से कार्यक्रम को यादगार बना दिया।

कार्यक्रम में विभागीय प्रभारी सुमन मेहता मुंबई महिला मंडल अंजू कोठारी कल्पना परमार कांता बडाला क्रान्ति सुराणा साधना कोठारी के अलावा चेंबूर महिला मंडल की 48 बहनों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।सुर मंगल की 5 टॉपर रही  प्रतिभागी बहनों संगम बडाला वनिता बाफना बर्षा मांडोत हीना राठौड़ सुनीता बडाला का नाम अगले प्रतियोगिता के लिये भेज दिया गया है।360 डिग्री इंपैक्ट कार्यक्रम और मंडल की आगामी विभिन्न सूचनाओं के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

सुर संगम का संचालन सह संयोजिका खुशबू लोढ़ा ने अतिथियों का स्वागत तारा आच्छा और समापन पर आभार प्रदर्शन शर्मिला डूंगरवाल ने किया। 

फोटो कपिलदेव खरवार

Share
Banner

star news today

Post A Comment:

0 comments: