Smiley face

Technology

Breaking News

[recent][newsticker]
[recent][featured1]
[blogger]

Populars

Footer Label

चर्चित खबर

Navigation

सीमा आठवले के अंदर देश भर की महिलाओं का मार्गदर्शन करने की अकूत क्षमता है - कृष्णमिलन शुक्ला आरपीआई नेता

 


मुंबई । स्टार न्यूज टूडे । कपिलदेव खरवार  

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया(आठवले)संलग्न रिपब्लिकन झोंपड़पट्टी महासंघ (आघाडी) के मुंबई अध्यक्ष सुमित वजाले के संयोजन में आयोजित आजाद मैदान में बिना राष्ट्रीय अध्यक्ष की उपस्थिति के घर हक्क धड़क मोर्चा की भारी कामयाबी के लिये पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कृष्णमिलन शुक्ला ने सीमा आठवले को हार्दिक बधाई दी है।


 पार्टी के एक महत्वपूर्ण काम से देश की राजधानी दिल्ली में मोर्चा का आंखों देखा हाल मीडिया के द्वारा देखने के पश्चात श्रीशुक्ला ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि यह बात पूरी तरह सच्च है कि हर कामयाब आदमी के पीछे किसी ना किसी महिला का हाथ होता है।चाहे वह मां हो की पत्नी या की बहन।हमारे संघर्ष नायक रामदास आठवले का हर कदम और हर विषय पर साथ देने वाली सीमा आठवले के भीतर देश भर की महिलाओं का नेतृत्व करने की भारी क्षमता है।आज के मोर्चे में शामिल महिलाओं की भारी संख्या में उपस्थिति इस बात का सबूत है।श्रीशुक्ला ने उनसे इस बात की अपील किया है कि वह देश की महिलाओं खासकर दलित और शोषितों को डॉ बाबा साहेब आम्बेडकर के लिखे भारतीय संविधान में उनके अधिकारों के प्रति पूरी जानकारी देने का काम करें।ताकि उनके साथ होने वाला अमानवीय वर्ताव का डट कर मुकाबला और प्रतिकार कर सकें।जिस तरह सावित्रीबाई फुले ने देश की महिलाओं को शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया था।ठीक उसी तरह सीमा आठवले देश की महिलाओं को उनके संवैधानिक अधिकारों के लिए जागरूक करने का काम करें।इस तरह के काम से हमारे संघर्ष नायक रामदास आठवले का कद बढ़ेगा और पार्टी का पुरे देश में विस्तार भी होगा।

आरपीआई की राष्ट्रीय महिला नेता सीमा रामदास आठवले ने मोर्चा को मंच से माईक पर सम्बोधित करते हुए कहा कि मुंबई विमान तल प्राधिकरण और रेल विभाग वन विभाग की जमिनों पर बसे लोगों को पक्के मकान दिलाने के लिये हमारी पार्टी वर्षों से संघर्ष कर रही है।अब हम मंत्रालय और मंत्रियों के बंगले का घेराव करेगें।गरीबों को उनके हक्क का घर दिलाने के लिए रामदास आठवले कभी शांत नहीं बैठ सकते हैं।उन्होनें मोर्चे की सफलता के लिए सुमित वजाले और उनके सभी सहयोगियों की सराहना की।

पूर्व समाज कल्याण मंत्री राष्ट्रीय महासचिव अविनाश म्हातेकर मुंबई अध्यक्ष गौतम सोनावणे मुश्ताक बाबा आशा लांडगे प्रकाश जाधव उषा रमाले हरिहर यादव सिद्धार्थ कसारे संजय पवार आदि ने भी मोर्चा को सम्बोधित किया।

रमेश भोकसे दिनेश शिंदे संतोष विरवटकर अर्जुन मगाडे भीमराव कांबले विजय शेलार सागर लोखंडे वनिता वाघमारे स्वप्नाली जाधव रिना झा रवि गायकवाड़ के अलावा पार्टी के सैकडों पदाधिकारी मोर्चा में शामिल थे। 

मोर्चा के समापन पर सुमित वजाले ने सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं का दिल से आभार जताया।

फोटो कपिलदेव खरवार ।

Share
Banner

star news today

Post A Comment:

0 comments: