Smiley face

Technology

Breaking News

[recent][newsticker]
[recent][featured1]
[blogger]

Populars

Footer Label

चर्चित खबर

Navigation

दो जरूरतमंद परिवार की बालिकाओ के विवाह में सहयोग

 


लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा श्री दिगम्बर जैन महिला महासमिति अजमेर के सहयोग से अजमेर का स्लम एरिया नागफानी एवम रामगंज के अंदरूनी क्षेत्र में रहने वाले जरूरतमंद परिवार की बालिकाओ के विवाह में सहयोग किया गया

 अध्यक्ष लायन निलेश अग्रवाल ने बताया कि क्लब के संस्थापक सदस्य लायन अतुल पाटनी के संयोजन में आगामी दिनों में ऐसे परिवार की बालिकाओ के विवाह में सहयोग किया गया जिनकी आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर थी व अपनी बेटियों के विवाह को सहजता से करने में असमर्थता महसूस कर रही थी 

संयोजक लायन अतुल पाटनी ने बताया कि समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल, लायन मधु अतुल पाटनी क्लब के निवर्तमान क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन एवं श्री दिगम्बर जैन महिला महासमिति की सदस्याओं के सहयोग से दुल्हन का बेस,साड़ियां,आर्टिफिसियल ज्वेलरी,स्टील के बर्तन,सेलो के आइटम,ओवन,कुकर,गेस चूल्हा,छत का पंखा,आकर्षक जूते, परिवारजन के कपड़े,शो पीस,तकिए आदि भेंट किए गए

इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन निलेश अग्रवाल, लपूर्व सम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी,निवर्तमान क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन,पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन मधु पाटनी,लायन मुकेश ठाडा,राजेश श्रीवास्तव,दोनों बालिकाओ के परिवारजन आदि मौजूद रहे

लायन निलेश अग्रवाल अध्यक्ष

Share
Banner

star news today

Post A Comment:

0 comments: