Smiley face

Technology

Breaking News

[recent][newsticker]
[recent][featured1]
[blogger]

Populars

Footer Label

चर्चित खबर

Navigation

धर्मेन्द्र का गाया वैक्सीन पर देश भक्ति गीत सभी को पसंद आयेगा - पूर्व उपमहापौर बाबू भाई भवान जी

 


मुंबई । स्टार न्यूज टूडे । कपिलदेव खरवार

भोजपुरी अभिनेता गायक धर्मेन्द्र खरवार का गाया कोरोना वैक्सीन पर देश भक्ति गीत पूरे भारत में गूंजेगा और लोगों को खुब पसंद भी आएगा।गीत की रिकॉर्डिंग पर हमने यह गीत सुना है।उपरोक्त बातें मुंबई के पूर्व उपमहापौर और भाजपा के वरिष्ठ नेता बाबू भाई भवान जी ने मीडिया से बातचीत में कहा।उन्होंने यह भी कहा कि वरिष्ठ पत्रकार और गीतकार कपिलदेव खरवार ने कोरोना और वैक्सीन को लेकर अबतक का पहला और सबसे शानदार देश भक्ति गीत रच दिया है।उपर से दुसरा जागरण गायक स्व नरेंद्र चंचल की आवाज धर्मेन्द्र खरवार ने इस गीत को अपनी जादुई आवाज देकर अमर  कर दिया है।तभी तो इस गीत को बार बार सुनने को जी चाहता है। 


हमने वैक्सीन बना लिया है।दुनिया को दिखा दिया है।अपने भारत की ताकत का अंदाजा।

भारत माँ की जय जय कार।

रिकॉर्डिंग के आरम्भ में बाबू भाई भवान जी ने शुभ नारियल तोड़कर माँ शारदा की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर धर्मेन्द्र खरवार को तिरंगा मफलर देकर उनको अपना आशीर्वाद दिया।इस मौके पर फिल्म निर्देशक लेखक श्री गोपाल गीतकार जावेद अहमद,सुभाषपति खरवार मास्टर गीत खरवार उपस्थित थे।मेकप मैन डैनी ने धर्मेन्द्र का रुप संवारा और कैमरा मैन इकबाल ने अपने कैमरा में उनकी सुन्दर तस्वीर  कैद कर लिया।

कपिल गीत कुशीनगर प्रस्तुत निर्माता निर्देशक और संगीतकार कपिलदेव खरवार के लिखे इस गीत को ओसिवरा अंधेरी पश्चिम मुंबई में प्रवीर सरकार ने बहुत ही खुबसूरत ढ़ंग से रिकॉर्ड किया है।

Share
Banner

star news today

Post A Comment:

0 comments: