Smiley face

Technology

Breaking News

[recent][newsticker]
[recent][featured1]
[blogger]

Populars

Footer Label

चर्चित खबर

Navigation

अमरूद के पेड़ से लटकता मिला युवक का शव

भेलसर(अयोध्या)रूदौली सर्किल के मवई थाना क्षेत्र की सैदपुर पुलिस चौकी अन्तर्गत ग्राम बैसन पुरवा मजरे कसारी गांव में एक बीस वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।रविवार की सुबह उसका शव गांव के बाहर बाग में अमरूद के पेड़ में प्लास्टिक की रस्सी से झूलता बरामद हुआ।आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजवाया।
सैदपुर चौकी प्रभारी जय किशोर अवस्थी के मुताबिक राम अभिलाख निषाद का बीस वर्षीय पुत्र धर्मेन्द्र कुमार शनिवार की देर शाम बाग की रखवाली करने की बात कह कर घर से निकला था और फिर रात में घर नहीं लौटा।रविवार की सुबह कुछ ग्रामीण बाग की तरफ नित्य क्रिया के लिए गए थे तो उन्हें अमरूद के पेड़ से युवक धर्मेन्द्र का शव झूलता नजर आया।इस पर ग्रामीणों ने तत्काल यह खबर मृतक के परिजनों को दी।खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया।पुलिस के मुताबिक युवक मंदबुद्धि होने के साथ ही अविविवाहित भी था।मवई के थाना प्रभारी चन्द्रभान यादव ने बताया कि मृतक युवक के पिता ने इस मामले में तहरीर दी है।उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थित साफ होगी।


Share
Banner

star news today

Post A Comment:

0 comments: