भिवंडी ।एम हुसेन। कोरोना वायरस के बढते संक्रमण को रोकने के लिए शासन द्वारा सभी महानगर पालिका व नगरपालिका सीमांतर्गत विशेष स्वच्छता व जंतुनाशक औषध का छिड़काव करने के लिए आदेश दिए गए हैं परंतु भिवंडी महानगर पालिका का स्वच्छता आरोग्य विभाग द्वारा रास्ते पर जमा कचरे को उठाने के लिए निष्क्रियता बरत रही है ।इसी प्रकार जंतुनाशक औषध का छिड़काव करने के लिए टाल-मटोल कर रहा है जिसकारण मच्छरों का प्रकोप बढते जा रहा है,इस संदर्भ में महानगरपालिका के आरोग्य समिति के सभापती मुख्तार मोहम्मद अली खान ने मनपा आयुक्त डॉ प्रवीण आष्टीकर के समक्ष शिकायत प्रस्तुत की थी परंतु इसके बावजूद जैसे तैसे मनमाने तरीके से काम किया जा रहा है जिसे गंभीरतापूर्वक संज्ञान में लेते हुए महानगर पालिका के मनमाने कार्यभार बाबत तीव्र नाराजी व्यक्त की है।
गौरतलब है कि पूर्व पंद्रह दिनों से कोरोना वायरस बढ़ते संक्रमण के कारण महानगर पालिका का कार्यभार ठप्प है जिसकारण बहुत से अधिकारी व कर्मचारी ड्यूटी पर नहीं आ रहे हैं जिससे सामान्य नागरिकों के विविध काम भी ठप्प पड़े हैं। कोरोना वायरस के बढते संक्रमण को रोकने के लिए शहर में पूर्ण रूप से लॉकडाउन कर दिया गया है परिणाम स्वरुप सभी उद्योग, व्यवसाय ठप्प हो गए हैं और महानगर पालिका के स्वच्छता आरोग्य विभाग अधिकारी व कर्मचाऱियों को विविध प्रभाग के कचरा कुंडी में जमा कचरा घंटा गाडी से उठाने का आदेश भी दिया गया है इसी प्रकार जंतुनाशक औषध का छिड़काव करने के लिए भी आयुक्त ने आदेश दिया है परंतु इसके बावजूद भी इस काम में निष्क्रियता बरती जा रही है जिसकारण चारों ओर कचरों का सामराज्य व्याप्त है और जंतुनाशक औषध का छिड़काव नहीं होने के कारण मच्छरों का प्रकोप बढते जा रहा है ।उक्त प्रकार से महानगरपालिका के अधिकारी व कर्मचाऱियों द्वारा निष्क्रिय कार्यभार के कारण नागरिकों के प्राण को धोखा बना हुआ है इसलिए राज्य के मुख्यमंत्री इस प्रकरण को गंभीरतापूर्वक संज्ञान में लेते हुए संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की जा रही।
गौरतलब है कि पूर्व पंद्रह दिनों से कोरोना वायरस बढ़ते संक्रमण के कारण महानगर पालिका का कार्यभार ठप्प है जिसकारण बहुत से अधिकारी व कर्मचारी ड्यूटी पर नहीं आ रहे हैं जिससे सामान्य नागरिकों के विविध काम भी ठप्प पड़े हैं। कोरोना वायरस के बढते संक्रमण को रोकने के लिए शहर में पूर्ण रूप से लॉकडाउन कर दिया गया है परिणाम स्वरुप सभी उद्योग, व्यवसाय ठप्प हो गए हैं और महानगर पालिका के स्वच्छता आरोग्य विभाग अधिकारी व कर्मचाऱियों को विविध प्रभाग के कचरा कुंडी में जमा कचरा घंटा गाडी से उठाने का आदेश भी दिया गया है इसी प्रकार जंतुनाशक औषध का छिड़काव करने के लिए भी आयुक्त ने आदेश दिया है परंतु इसके बावजूद भी इस काम में निष्क्रियता बरती जा रही है जिसकारण चारों ओर कचरों का सामराज्य व्याप्त है और जंतुनाशक औषध का छिड़काव नहीं होने के कारण मच्छरों का प्रकोप बढते जा रहा है ।उक्त प्रकार से महानगरपालिका के अधिकारी व कर्मचाऱियों द्वारा निष्क्रिय कार्यभार के कारण नागरिकों के प्राण को धोखा बना हुआ है इसलिए राज्य के मुख्यमंत्री इस प्रकरण को गंभीरतापूर्वक संज्ञान में लेते हुए संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की जा रही।