Smiley face

Technology

Breaking News

[recent][newsticker]
[recent][featured1]
[blogger]

Populars

Footer Label

चर्चित खबर

Navigation

पुलिस द्वारा की गई है तब्लीगी जमात के जमातियों से कोविड-19 की जांच कराने की अपील

भिवंडी ।एम हुसेन। भिवंडी पुलिस  प्रशासन द्वारा  तब्लीगी जमात में शामिल हुये जमातियों से स्वंय आगे आकर कोविड-19 की जांच कराने हेतु अपील किया गया  है।  पुलिस ने जमातियों को कड़ी चेतावनी देते हुये कहा है कि यदि किसी भी जमाती ने किसी भी  प्रकार  से छिपाया तो उसके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी ।पुलिस ने विश्वास दिलाते हुए कहा है कि जांच के लिये कोई जमाती आता है तो उसका नाम भी गोपनीय रखा जायेगा ।
  भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे ने तब्लीगी जमात के जमातियों से सार्वजनिक रूप से अनुरोध करते हुये कहा है कि जो भी जमाती एक मार्च 20 के बाद से यदि जमात में किसी  प्रकार  से भी शामिल हुआ है तो वह स्वंय सामने आकर कोविड-19 की जांच करा ले । पुलिस उपायुक्त ने जमातियों को चेतावनी देते हुये कहा है कि यदि कोई किसी भी प्रकार  से यह जानकारी छिपा रहा है तो उसके बारे में इस प्रकार की कोई जानकारी मिलते ही उसके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी ।        इस संदर्भ में पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे ने जमातियों को विश्वास दिलाते हुये कहा है कि कोविड-19 की जांच के लिये स्वंय सामने आने के बाद उनके बारे में कोई भी जानकारी किसी को नहीं दी जायेगी। पुलिस एवं मनपा द्वारा उनके बारे में मिली सारी जानकारियां गोपनीय रखी जायेगी ।उन्होंने तब्लीगी जमात में शामिल होने वाले सभी लोगों से सार्वजनिक अपील करते हुये भिवंडी पुलिस विभाग और मनपा के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीयों एवं कर्मचारियों का सहयोग करने का अनुरोध किया है। पुलिस ने तब्लीगी जमात में शामिल हुये लोगों से स्वंय आगे आकर संपर्क करने के लिये टोल फ्री नं. 18002331102 एवं  दूरध्वनी  क्रमांक . 02522-250049 जारी किया गया  है ।


Share
Banner

star news today

Post A Comment:

0 comments: