Smiley face

Technology

Breaking News

[recent][newsticker]
[recent][featured1]
[blogger]

Populars

Footer Label

चर्चित खबर

Navigation

संत गाडगे सेवा आश्रम के महानगर अध्यक्ष ने किए राशन किट वितरित

-मानव सेवा प्रभु की सच्ची सेवा एवं भक्ति है -रामवीर कनौजिया

शाहजहांपुर। एस एम बी पब्लिक स्कूल रौसर कोठी के प्रबंधक एवं अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ा वर्ग कल्याण विकास संस्था संत गाडगे सेवा आश्रम पट्टी बहादुरपुर शाहजहांपुर के महानगर अध्यक्ष एवं परी  एक्सप्रेस टाइम्स के मंडल प्रभारी रामवीर कनौजिया  जो पूर्व से ही कई कोरोना महामारी को लेकर लॉक डाउन के चलते  रास्ते में फंसे मजदूर वर्ग के लोगों को अपनी निजी वाहन से  गंतव्य तक पहुंचाने में सहयोग करते रहे  और उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से महानगर क्षेत्र में ऐलान भी किया था कि जिनके बुजुर्ग माता-पिता  घर पर और लॉक डाउन के चलते उनके कमाल पुत्र या पुत्री बाहर फस गए इस कारण उनको चिकित्सीय सुविधा के साथ खाने पीने की कोई दिक्कत हो तो उनसे संपर्क कर सकते हैं और कई परिवारों  को मदद भी पहुंचाई  उन्होंने  अपनी ग्राम पंचायत में ऐसे लोगों को   चयनित करा कर जिनको लॉक डाउन के चलते खाने पीने में काफी दिखते आ रही थी  ऐसे लोगों को  राशन किट  तैयार करवा कर  वितरित किए रामवीर कनौजिया ने अपने गांव रौसर कोठी, गाड़ीपुरा, और रेती में असहाय और जरूरतमंद लोगों को राशन की सामग्री किट तैयार करने में जैसे 5 किलो आटा  5 किलो चावल 1 किलो सरसों का तेल 1 किलो नमक सब्जी मसाला आदि उनके घर पहुंचा कर ऐसे समय पर मदद कर इंसानियत दिखाई। जब  कोरोना वायरस जैसी  महामारी के चलते कई दिनों से पूरा देश लॉक डाउन  और महामारी  रुकने का नाम नहीं ले रही जिसके चलते मजदूर वर्ग या असहाय बुजुर्गों को खाने के लाले पड़ गए  हैं  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश में लॉक डाउन किया है ऐसे समय पर गरीब असहाय और जरूरतमंद व्यक्ति बहुत सी चीजों से परेशान है और यही समय है जब इंसान को असहाय और जरूरतमंद व्यक्तियों को मदद कर इंसानियत की मिसाल कायम करनी चाहिए। ऐसा ही कुछ आज रामवीर कनौजिया की ओर से देखने को मिला उन्होंने घर-घर जाकर असहाय और जरूरतमंदों की मदद की  उन्होंने कहा कि राष्ट्रसंत गाडगे बाबा महाराज कहते थे की मानव सेवा ही प्रभु की सच्ची सेवा और भक्ति है और मैं  उनके बताए रास्ते पर चलने का प्रयास कर रहा हूं  भक्त होने के नाते रास्ते पर चलना मेरा प्रथम कर्तव्य बनता है

Share
Banner

star news today

Post A Comment:

0 comments: