भिवंडी।एम हुसेन। वाड़ा तालुका के मांगठने गांव क्षेत स्थित केमिकल की एक कंपनी में रविवार की सुबह अचानक आग लग गई,कंपनी में आग लगने के सही कारणों का पता तो नहीं चल सका है ,लेकिन कंपनी में प्लास्टिक का सामान एवं कच्ची सामग्री भरा होने के कारण आग बड़ी तेजी से फ़ैल गई थी। जिसके कारण देखते ही देखते आग पूरी केमिकल कंपनी को अपनी चपेट में ले लिया ।केमिकल कंपनी में आग लगने की सूचना मिलते ही भिवंडी मनपा अग्निशमन दल की दो गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई।अग्निशमन दल घंटो अथक प्रयास करके जब तक आग पर काबू पाये तक कंपनी में रखा सारा सामान जलकर ख़ाक हो गया था परंतु कोई जनहानि नहीं हुई है ।
उक्त आगजनी के संदर्भ में भिवंडी मनपा अग्निशमन दल के प्रमुख राजेश पवार ने बताया कि वाड़ा तालुका के मांगठने गांव में स्थित असुनि केमिकल प्रा.लि. कंपनी में रविवार की सुबह लगभग 6 बजे अचानक आग लग गई थी।इस कंपनी में केबल बनाया जाता था,जिसके लिये कंपनी में केबल एवं उसे बनाने वाली कच्ची सामग्री रखी गई थी। जिसके कारण कंपनी में आग लगते ही बड़ी तेजी से फैल गई थी।आग ने पूरी कंपनी को अपनी चपेट में ले लिया था,केमिकल कंपनी में आग लगने की सूचना मिलते ही भिवंडी मनपा अग्निशमन दल के जवान दो गाड़ियों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये थे।अग्निशमन दल के कर्मचारी लगभग तीन घंटो तक अथक प्रयासों के बाद आग पर काबू पाने में सफल हुये ।लेकिन कंपनी में रखा सारा सामान जलकर ख़ाक हो गया था।आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल सका है,लेकिन बिजली के शार्टसर्किट से आग लगने की आशंका व्यक्त की जा रही है।
उक्त आगजनी के संदर्भ में भिवंडी मनपा अग्निशमन दल के प्रमुख राजेश पवार ने बताया कि वाड़ा तालुका के मांगठने गांव में स्थित असुनि केमिकल प्रा.लि. कंपनी में रविवार की सुबह लगभग 6 बजे अचानक आग लग गई थी।इस कंपनी में केबल बनाया जाता था,जिसके लिये कंपनी में केबल एवं उसे बनाने वाली कच्ची सामग्री रखी गई थी। जिसके कारण कंपनी में आग लगते ही बड़ी तेजी से फैल गई थी।आग ने पूरी कंपनी को अपनी चपेट में ले लिया था,केमिकल कंपनी में आग लगने की सूचना मिलते ही भिवंडी मनपा अग्निशमन दल के जवान दो गाड़ियों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये थे।अग्निशमन दल के कर्मचारी लगभग तीन घंटो तक अथक प्रयासों के बाद आग पर काबू पाने में सफल हुये ।लेकिन कंपनी में रखा सारा सामान जलकर ख़ाक हो गया था।आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल सका है,लेकिन बिजली के शार्टसर्किट से आग लगने की आशंका व्यक्त की जा रही है।