Smiley face

Technology

Breaking News

[recent][newsticker]
[recent][featured1]
[blogger]

Populars

Footer Label

चर्चित खबर

Navigation

भिवंडी में मस्जिद के ट्रस्टियों द्वारा मय्यत दफनाने से किया गया मना

मय्यत दफनाने के लिये भेदभाव करने वाले पांच ट्रस्टियों के विरुद्ध पुलिस ने किया  मामला दर्ज।


 भिवंडी ।एम हुसेन। तबलीगी मुसलमान का आरोप लगाकर कोटरगेट मस्जिद के ट्रस्टियों  द्वारा  कोटरगेट स्थित कब्रिस्तान में एक मृतक व्यक्ति की मय्यत को दफनाने से मना करने का फरमान जारी करके भेदभाव निर्माण किया है ।जिसकी सूूूचना  मिलने पर स्थानीय नागरिकों सहित भिवंडी शहर पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मय्यत को कब्रिस्तान में दफनाया गया ।मय्यत दफनाने से मना करने एवं समाज में भेदभाव निर्माण करने वाले कोटरगेट मस्जिद के ट्रस्टी नसीम रजा,शमीम रजा,यूसुफ रजा,शकील पानी एवं मंसूर सहित अन्य ट्रस्टियों के विरुद्ध शहर पुलिस स्टेशन ने  भादंवि की धारा-297,341 एवं 34 के तहत मामला दर्ज किया है ।
पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगल बाज़ार स्लैब के पास समदशेठ बगीचा स्थित निवासी जावेद अली अंसारी के पिता रज्जब अली अंसारी (64) की सोमवार की रात में मौत हो गई थी, जावेद अली अंसारी सहित उनके रिश्तेदारों ने रज्जब अली की मय्यत को दफननाने के लिये जब कोटरगेट स्थित कब्रिस्तान में ले गये तो वहां मौजूद दफनदार मंसूर ने बताया कि कोटरगेट मस्जिद ट्रस्टी नसीम रजा,शमीम रजा,यूसुफ रजा,शकील पानी एवं मंसूर सहित अन्य ट्रस्टियों ने कब्रिस्तान में मय्यत को दफनाने से मना किया है। मस्जिद के ट्रस्टियों ने जनाजे की नमाज पढ़ने एवं मय्यत को दफनाने से मना करके उनका अपमान किया तथा समाज में भेदभाव निर्माण किया है  ।इस प्रकार से  मस्जिद के ट्रस्टियों ने उन्हें तब्लीगी मुसलमान (24) बताकर समाज में भेदभाव उतपन्न किया है। जिससे जावेद अली अंसारी सहित उनके रिशेतारों की भावना को काफी ठेस लगी, जावेद अली अंसारी की शिकायत पर भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन  ने कोटरगेट मस्जिद के ट्रस्टी नसीम रजा,शमीम रजा,यूसुफ रजा,शकील पानी एवं मंसूर सहित अन्य ट्रस्टियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। स्थानीय नागरिकों एवं भिवंडी शहर पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मय्यत कोटरगेट कब्रिस्तान में दफनाई गई है  । 


Share
Banner

star news today

Post A Comment:

0 comments: