Smiley face

Technology

Breaking News

[recent][newsticker]
[recent][featured1]
[blogger]

Populars

Footer Label

चर्चित खबर

Navigation

संदिग्ध परिस्थितियों में आग से झुलस कर महिला की मौत

अब्दुल जब्बार

भेलसर(अयोध्या)मवई थाना क्षेत्र के ग्राम मीरमऊ में खाना बनाते समय एक महिला संदिग्ध परिस्थितियोँ में गंभीर रूप से झुलस गई।जिसे तत्काल सीएचसी खैरनपुर ले जाया गया।लेकिन डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख महिला को लखनऊ के सिविल अस्पताल रेफर कर दिया।जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक मीरमऊ गांव निवासी लवकुश की पत्नी सुनीता(28)सोमवार को को दोपहर लकड़ी के चूल्हे पर खाना बना रही थी।इसी दौरान वह संदिग्ध हालातों में आग की चपेट में आ गई।घटना के वक्त घर के अन्य लोग गांव स्थित दूसरे मकान में थे।चीख पुकार सुनकर पड़ोसियों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी।परिजनों ने तत्काल घर पहुंचकर आग बुझाई और आनन-फानन में उसे सीएचसी खैरनपुर ले गये।लेकिन डॉक्टरों ने उसे लखनऊ के सिविल अस्पताल रेफर कर दिया।जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।बाबा बाजार चौकी प्रभारी द्विवेश द्विवेदी ने बताया कि घटना की सूचना मिली है।पुलिस  मौके पर गई है।

Share
Banner

star news today

Post A Comment:

0 comments: