Smiley face

Technology

Breaking News

[recent][newsticker]
[recent][featured1]
[blogger]

Populars

Footer Label

चर्चित खबर

Navigation

स्कूल प्रबंधक पति व पत्नी के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज

भिवंडी ।एम हुसेन।शहर के  नारपोली क्षेत्र अंर्तगत लिओ किड्स स्कूल संचालक व प्रबंधक पति पत्नी पर नारपोली पुलिस ने  धोखाधड़ी   का मामला दर्ज किया है । पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास जैन व पत्नी ललिता जैन ने मनोज ग्यानचंद जैन की भागीदारी में नारपोली पुलिस स्टेशन क्षेत्र अंर्तगत नारपोली स्थित आगरी विद्यार्थी मंडल की इमारत में लिओ किड़स नामक प्राथमिक विद्यालय शुरू किया था,इस विद्यालय के बैंक खाता में जमा 85 लाख 95 हजार रुपये विकास जैन ने अपने निजी इमारत निर्माण कार्य व्यवसाय में उपयोग  कर लिया है । वहीं पर विकास जैन ने विद्यालय के भागीदार मनोज ग्यानचंद जैन के बिना परमीशन लिए लिओ इन्फ्रा एंड डेवलपर्स  के नाम की संस्था खोल रखी थी। विद्यालय के बैंक खाता में जमा रकम इसी संस्था के माध्यम से इमारत के निर्माण व्यवसाय में लगा रहा था ,और  विद्यालय के तीसरे भागीदार मनोज ग्यानचंद जैन की अनभिज्ञनता में आगरी विद्यार्थी मंडल के नाम से बोगस जमीन का सात बारा , संस्था के लेटर पैड व मुहर भी बना रखा था, बनावटी व फर्जी  दस्तावेेज पर लिओ किड्स संस्था के नाम पर प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय के रजिस्ट्रेशन करने की  तैैैयारी में था  जिसकी जानकारी मिलने पर तीसरे भागीदार मनोज जैन ने नारपोली पुलिस स्टेशन में विकास जैन व पत्नी ललिता जैन के  विरुद्ध  धोखाधडी करने की शिकायत दर्ज कराया है ।मनोज जैन की शिकायत पर नारपोली पुलिस स्टेशन ने विकास जैन व  ललिता जैन के  विरुद्ध  भादंवि   ४२०,४०६,४६५,४६७,४६८, ४७१ के अनुसार  मामला दर्ज कर लिया है  जिसकी विस्तृत  जांच पुलिस निरीक्षक नरेंद्र पाटील कर रहे हैं।


Share
Banner

star news today

Post A Comment:

0 comments: