Smiley face

Technology

Breaking News

[recent][newsticker]
[recent][featured1]
[blogger]

Populars

Footer Label

चर्चित खबर

Navigation

पीएम का जनता कर्फ्यू 100 प्रतिशत रहा सफल ,पावरलूम उद्योग सहित सभी व्यापार पूर्ण रूप से रहे बंद

भिवंडी।एम हुसेन।  कोरोना वायरस के बढते प्रभाव को रोकने  तथा उसका सामना करने के लिये देश के सभी नागरिकों को एक दिन अपने घर में रहकर जनता कर्फ्यू का पालन करने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर भिवंडी के नागरिकों ने  अपने घरों में रहकर जनता कर्फ्यू का स्वस्फूर्त पालन किया है। जिसके परिणामस्वरूप  भिवंडी पूर्ण रूप से  पहली बार शतप्रतिशत बंद रही । पावरलूम उद्योग सहित शहर के सभी व्यापार पूरी तरह  बंद रहे। भाजी मार्केट,बाजार पेठ,रेलवे स्टेशन एवं एसटी स्टैंड,धामनकर नाकाम,कल्याण रोड  सहित सड़कें सुनसान पड़ी रही। 
   बतादें कि भिवंडी एसटी स्टैंड से प्रतिदिन लगभग 250 बसों का फेरा लगता है, जिसके माध्यम से लगभग 30 हजार यात्री प्रतदिन यात्रा करते हैं ।एसटी सेवा बंद होने से एसटी स्टैंड सुनसान पड़ा रहा, भिवंडी रोड रेलवे स्टेशन एवं खारबांव स्टेशन पर तहसीलदार शशिकांत गायकवाड़ द्वारा राजस्व विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की एक टीम के साथ कोरोना नियंत्रण पथक तैनात किया गया था ।जिसमें शामिल स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों की जांच की जा रही थी। आरपीएफ के पीएसआई एच.बी. कुंभार के प्रयास से भिवंडी स्टेशन पर सोनू कुमार एवं उसके एक दोस्त सहित दो मजदूरों की जांच की गई, जो गोवा से आये थे और यूपी जाना चाहते थे, जांच में वे ठीक पाये गये हैं।
  शहर का भीड़भाड़ वाला  क्षेत्र  अंजुरफाटा,धामनकर नाका,कल्याण नाका,वंजारपट्टी नाका,जूनी एसटी स्टैंड,बागेफिरदौश,शिवाजी चौक,मंडई पूरी, बाजार पेठ,तीन बत्ती आदि पूरी तरह से शांत रहा। मनपा की सीमा से सटे ग्रामीण क्षेत्र  के मीठपाड़ा में सड़क पर भीड़ बढ़ाये जाने के कारण पुलिस  को हल्का बल प्रयोग करके उन्हें तितर-बितर करना पड़ा ।
  हमेशा 24 घंटा चलने वाली पावरलूम की धड़कन एकदम से ठप्प हो गई थी, कहीं भी पावरलूम की आवाज़ नहीं सुनाई पड़ी। सड़कों एवं चाय के होटलों पर भीड़ बढ़ाने वाले मजदूर अपने घरों में बैठे रहे। सड़कों पर दो-चार आते जाते मिले जो अपने बीमार रिश्तेदारों को दवा अथवा भोजन आदि देने के लिये जा रहे थे । जनता कर्फ्यू का 100 प्रतिशत पालन करने पर महापौर श्रीमती  प्रतिभा पाटील,मनपा आयुक्त डॉ.प्रवीण आष्टीकर,पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे शहर  के विभिन्न  क्षेत्रों में  लगाये गये मनपा एवं पुलिस टीम से मिलकर जनता कर्फ्यू के संबंध में जायजा लिया । 
Share
Banner

star news today

Post A Comment:

0 comments: