Smiley face

Technology

Breaking News

[recent][newsticker]
[recent][featured1]
[blogger]

Populars

Footer Label

चर्चित खबर

Navigation

गरीब एवं जरूरत मंदों को खाद्य समाग्री देते समय कोरोना वायरस के संक्रमण का ध्यान दें

भिवंडी ।एम हुसेन।भिवंडी मजदूर बहुल क्षेत्र है, इस  शहर के गरीबों एवं जरूरत मंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराने वाली संस्थाओं से अनुरोध करते हुये मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर ने कहा कि भोजन का पैकेट देते समय अवश्य रूप से  यह ध्यान दिया जाना चाहिये कि कोरोना वायरस का संक्रमण न बढ़ने पाये। जिसके लिये समाजसेवी संस्थाओं को मनपा की आवश्यक नियमावली का पालन करना चाहिये और बनाया हुआ खाना देने के बजाय उन्हें चावल,गेंहू एवं दाल आदि खाद्य सामग्री का पैकेट उपलब्ध कराया जाये।
    कोरोना वायरस का संक्रमण बड़ी तेजी से फैलने के कारण रोगप्रतिबंधात्मक अधिनियम के तहत कर्फ्यू लगा दिया गया है,जिसके कारण सभी कारोबार ठप्प पड़ गये हैं। जिसका असर दैनिक मजदूरों सहित गरीब परिवारों पर पड़ रहा है। जिससे उनके सामने खाने की बडी समस्या उतपन्न हो गई है। ऐसे गरीब एवं जरूरत मंदों  को भोजन एवं अनाज आदि वितरित करने के लिये शहर की कई संस्थाओं ने अनुमति मांगा है ।समाजसेवा करना अच्छी बात है लेकिन सद्भावना के तहत किये जा रहे अच्छे कामों से कोरोना वायरस का प्रसार न हो। इसके लिये मनपा प्रशासन द्वारा आवश्यक नियमावली तैयार किया गया है। जिसका पालन करते हुये शहर की समाजसेवी संस्थायें बना बनाया भोजन देने के बजाय गरीबों,मजदूरों एवं जरूरत मंद नागरिकों को गेंहू,चावल,दाल,तेल एवं शक्कर आदि का पैकेट उपलब्ध करायें ।
   बनाई हुई खाद्य सामग्री का पैकेट देते समय स्वंयसेवक एवं उनके कार्यकर्ता और जिसे दिया जा रहा है वे इसका ध्यान रखें कि उनका स्पर्श किसी भी हालत में नहीं होना चाहिये। स्वंयसेवक इसका ध्यान रखें कि दोनों के बीच में कम से कम चार फिट का सामाजिक अंतर होना चाहिये। खाद्य सामग्री देने के लिये जरूरत मंद लोगों को एक जगह बुलाकर भीड़ न किया जाये बल्कि खाद्य सामग्री सहित अन्य जरूरत के सामानों को देने के लिये घर-घर जाकर दिया जाये। खाद्य सामग्री देने के लिये बड़ी ट्रे होनी चाहिये और उसे भी लगातार सेनेट्राइज किया जाना चाहिये , खाद्य सामग्री जहां-जहां  वितरित की  जाये वहां चार फिट का निशान लगाकर सामाजिक अंतर का ध्यान रखकर दिया जाये। खाद्य सामग्री एवं अनाज आदि वितरित करने वाले लोग मास्क,कैप एवं हैंड ग्लब्ज पहनकर ही वितरित करें ।
  इसी प्रकार  मनपा आयुक्त ने चेतावनी देते हुये कहा है कि खाद्य सामग्री वितरित करने वाली संस्थायें लगातार अपनी सेवा देने के लिये किसी प्रकार के भीड़ का आयोजन न करे । खाद्य सामग्री वितरित करने के लिये चार पहिये के वाहनों का उपयोग किया जाना चाहिये। मनपा आयुक्त ने खाद्य समाग्री वितरित करने वाली समाजसेवी संस्थाओं से कहा है कि स्वंयसेवक एवं उनके कार्यकर्ताओं को मनपा के संबंधित प्रभाग अधिकारी से परिचय पत्र लेना आवश्यक है ।मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर ने खाद्य सामग्री वितरित करने वाली सामाजिक संस्थाओं से मनपा के आवश्यक नियमों का पालन करके मनपा का सहयोग करने का अनुरोध किया है।
पुलिस सहित मनपा प्रशासन जहां शहर के लोगों से खरीददारी करते समय कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिये कम से कम चार फिट का सामाजिक अंतर रखने का अनुरोध कर रही है, वहीं बैंको एवं दूध आदि लेने के लिये लोगों  की भीड़ लग रही है ,जो सामाजिक अंतर का ध्यान नहीं दे रहे हैं इसे गंभीरता से लें ।

Share
Banner

star news today

Post A Comment:

0 comments: