Smiley face

Technology

Breaking News

[recent][newsticker]
[recent][featured1]
[blogger]

Populars

Footer Label

चर्चित खबर

Navigation

अबैध असलाह और शराब बरामद

-एटा- 26 मार्च 2020
-विपिन यादव

Anchor- जनपद में कोरोना वायरस महामारी के चलते लागू लाॅक डाउन के चलते अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना जलेसर पुलिस ने दो शातिर अभियुक्तों को भारी मात्रा में अवैध असलहा कारतूस तथा अवैध देशी शराब सहित गिरफ्तार किया है। थाना जलेसर पुलिस ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर सादाबाद रोड पर बेरनी चौराहे से आगे, ग्राम प्रधान कुंजलपुर की दूध की डेयरी पर छापामार कार्यवाही कर दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जामातलाशी व मौके से एक लाइसेंसी एसबीबीएल बंदूक व 4 कारतूस, एक अवैध पिस्टल व 4 कारतूस 32 बोर, एक लाइसेंसी रिवाल्वर व 6 कारतूस 32 बोर, एक अवैध तमंचा व 8 कारतूस 315 बोर तथा 30 पेटी अवैध देशी शराब मस्तीह ब्रांड की बरामद की गई है। पकड़े गए अभियुक्तों में गिरीश कुमार पुत्र मलखान सिंह और कपिल पुत्र गिरीश कुमार निवासी ग्राम कुंजलपुर थाना जलेसर एटा के विरुद्ध थाना जलेसर पर आबकारी अधिनियम,महामारी अधिनियम तथा आर्म्स एक्ट के तहत  मुकद्दमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।

बाइट- सुनील कुमार सिंह- एसएसपी एटा
Share
Banner

star news today

Post A Comment:

0 comments: