Smiley face

Technology

Breaking News

[recent][newsticker]
[recent][featured1]
[blogger]

Populars

Footer Label

चर्चित खबर

Navigation

Ajmer urs 2020 khwaja garib nawaz ka karishma | star news today

ख्वाजा गरीब नवाज का करामात

अजमेर में हिन्दल वली ख्वाजा गरीब नवाज का 808 वा उर्स बड़े ही शानो शौकत के साथ मनाया जा रहा है। दुनिया और देश के कोने कोने से ख्वाजा गरीब नवाज के चाहने वाले अजमेर पहुच कर ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती साहब के मजार पर अकीदत के फूल और चादर चढ़ाकर अपनी खाली झोली को मन की मुरादों से भर रहै है।



ख्वाजा गरीब नवाज के अनेक करामात आपने सुना होगा एक करामात मै  आपबीती आपको सुनता हूं। जिस तरह से फरवरी के महीने में दिल्ली में दंगा हुवा उससे भयंकर दंगा 1992 - 1993 में पूरे भारत में दंगा हुवा जिसमें मुंबई के घाटकोपर में दंगाइयों ने 10 जनवरी 1993 को अचानक हमारे घर पर हमला कर दिया। जिसमे हमारे वालिद मारे गए और हमे भी बहुत बेरहमी के साथ मारा पीटा गया और  मुर्दा समझकर ड्रेनेज लाइन की टँकी में बेहोशी के हालात में फेंक दिया उसके बाद अल्लाह ने करम किया और बेहोशी की हालत में अपने आपको ख्वाजा गरीब नवाज के मजार पर पाया थोडी देर बाद होश आया तो फौरन ख्वाजा गरीब नवाज से दुवाए मांगी और ख्वाजा गरीब नवाज की दुवाओ से अल्लाह ने हमे दूसरी जिंदगी दी। आपकी दुवाओ और अल्लाह के करम से पिछले 20 सालों से पत्रकारिता कर रहा हु और  हिन्दुस्तान की आवाज का संपादक हु


ख्वाजा गरीब नवाज के दर पर जो दुवाओ को मांगा जाए अल्लाह उसे जरूर कबूल करते है। अगर आप अभी तक अजमेर नही आये है एक बार अजमेर जाकर ख्वाजा गरीब नवाज के मजार पर अकीदत के फूल जरूर चढ़ाये। ख्वाजा गरीब नवाज बाबा के  बारे में जितना बताया जाए वह कम है। अगर आप पहली बार अजमेर जा रहे है तो आप हमें 9869402786 पर फोन करे आपको पूरी जानकारी दी जाएगी । हमारी आपबीती आपको पसंद आई हो तो चैनल को सब्सक्राइब और लाइक जरूर करे और कमेंट्स करना न भूले बने रहिये मोहम्मद मुकीम शेख के साथ हम बनेगे आपकी आवाज और आपकी आवाज बनेगी हिन्दुस्तान की आवाज़

#ajmerurslive #ajmerurs808 #ajmerurs2020 #jannati_darwaza #hindustankiaaawaz #Mr_Khan_vlogger #mohammedmukimshaikh

Share
Banner

star news today

Post A Comment:

0 comments: