Smiley face

Technology

Breaking News

[recent][newsticker]
[recent][featured1]
[blogger]

Populars

Footer Label

चर्चित खबर

Navigation

कोन गांव पुलिस क्षेत्र अंतर्गत स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों में किया गया जागरुकता अभियान ।महिला सुरक्षा ,सायबर सुरक्षा व दामिनी पथक की दी गई जानकारी

भिवंडी। एम हुसेन। भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे द्वारा  अपना पद भार ग्रहण करने के बाद भिवंडी शहर के रहिवासियों तथा पुलिस में समन्वय स्थापित करने व पुलिस द्वारा समाज की सेवा करने के  लिए शहर के सभी पुलिस स्टेशनों  में पुलिस दीदी, पुलिस काका, बड़ी काॅप, भरोसा सेल ,वरिष्ठ  नागरिक, महिला सुरक्षा आदि सेल की स्थापना की गई है।इस सेल के माध्यम से सभी पुलिस स्टेशन द्वारा अपने अपने क्षेत्रों में समाजिक‌ कार्यक्रम , जागरुकता अभियान चला कर नागरिकों को जागरुक किया  जा रहा है ।इसी क्रम में कोन गांव पुलिस  द्वारा भिवंडी  पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे के मार्गदर्शन व वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रमेश काटकर के निदेशानुसार सपुनि.सूर्यवंशी व परिविक्षाधीन महिला पुलिस उपनिरीक्षक पाटील ने कोन गांव पुलिस स्टेशन अंर्तगत आने वाले जयदेव हायस्कूल व आठगाव हायस्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों के बीच उपस्थित होकर महिला सुरक्षा के बारे में जानकारियां दी ।इसके साथ‌ ही उपस्थित पुलिस अधिकारियों ने बच्चों में दामनी पथक ,सायबर सुरक्षा की जानकारियां भी दी. बच्चों के भविष्य व उनकी समस्याओं का निराकरण करना जैसे माता पिता का काम होता हैं ,ठीक उसी प्रकार इनकी देखभाल करना पुलिस का भी कर्तव्य होता हैं ,इनकी सुरक्षा से ही देश का भविष्य निर्भर करता है ।बच्चों की अनेक समस्याएं होती हैं इनकी समस्याओं  को जानकर समय पर समाधान  करना ही पुलिस व परिजनों का काम होता हैं । इस चर्चा सत्र में लगभग सैकड़ों छात्र व छात्राओं के साथ स्कूल के शिक्षक भी उपस्थित थे । अपने बीच पुलिस दीदी व पुलिस काका पाकर बच्चों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है ,वहीं पर बच्चों के बीच उपस्थित पुलिस दीदी व पुलिस काका से प्रत्येक बच्चों द्वारा पूछे गये प्रश्नों का उत्तर दिया इसके साथ ही उन्हे हर संभव  सहायता करने का भरोसा दिया । इस प्रकार की जानकारी वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रमेश काटकर ने दी है ।

Share
Banner

star news today

Post A Comment:

0 comments: