Smiley face

Technology

Breaking News

[recent][newsticker]
[recent][featured1]
[blogger]

Populars

Footer Label

चर्चित खबर

Navigation

भिवंडी में असंगठित कामगार विभाग की कार्यकारिणी घोषित

भिवंडी।एम हुसेन।  राकांपा असंगठित कामगार विभाग के
 महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष रावसाहब दारकोंडे की उपस्थिति में भिवंडी के सैकडों लोगों ने  एक साथ असंगठित कामगार विभाग में प्रवेश किया।इस अवसर पर  वरिष्ठ राकांपा नेता मोहम्मद आसिफ खान को कार्याध्यक्ष नियुक्त किया गया है वहीं 17 अन्य पदाधिकारीयों को भी पद वितरण किया गया है  ।
          ज्ञात हो कि भिवंडी के शानदार मार्केट स्थित  महिला शहराध्यक्ष स्वाती कांबले  के  नेतृत्व में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी असंगठित कामगार विभाग के लियेे पक्ष प्रवेश व पद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष रावसाहब दारकोंडे उपस्थित  थे।इस कार्यक्रम में पूरे शहर से सैकडों की संख्या में लोगों ने पहले पार्टी में प्रवेश किया तथा उसके  बाद प्रदेश अध्यक्ष ने सबसे पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कर्मठ,निष्ठावान,तथा समर्पित कार्यकर्ता के रुप में अपनी पहचान बनाने वाले मोहम्मद आसिफ खान को असंगठित विभाग का भिवंडी शहर जिला कार्याध्यक्ष नियुक्त किया।इसके साथ ही अन्य  कुल 17  पदाधिकारीयों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया है ।जिसमे चार उपाध्यक्ष,एक महिला पदाधिकारी समेत तीन महासचिव,एक सचिव, दो अध्यक्ष भिवंडी पूर्व व पश्चिम विधानसभा , दो ब्लाक अध्यक्ष, भिवंडी पूर्व विधान सभा उपाध्यक्ष एक पद, एक सचिव भिवंडी पश्चिम विधान सभा , तथा एक  पद अध्यक्ष वार्ड क्रमांक  9 को दिया गया।मो हनीफ पटेल को
 ठाणे शहर का कार्याध्यक्ष नियुक्त किया गया।
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष दारकोंडे ने कहा कि असंगठित कामगार विभाग में मजदूरों और गरीब वर्ग के परिवारों के लिए सरकार की  ओर से अनेक लाभकारी योजनाएं है, उन्हें  उपलब्ध कराना हमारा मकसद है।महिला शहराध्यक्ष स्वाती कांबले ने कहा कि आने वाले समय मे राकांपा मजदूरों के हित व न्याय की लड़ाई में सदैव आगे रहेगी।कार्यक्रम में महिला शहराध्यक्ष स्वाती कांबले के साथ कार्याध्यक्ष अनिल फडतरे  , मो गुलाम खान ,सिद्दीकी सबरे आलम ,महिला उपाध्यक्ष सुल्ताना रिजवान ,इरफाना बागवान ,अनिसा पटेल ,नौशीन पटेल ,नसीम मोमिन के अतिरिक्त बहुत बडी संखयां मे पुरुष व महिलाएं उपस्थित थीं।

Share
Banner

star news today

Post A Comment:

0 comments: