Smiley face

Technology

Breaking News

[recent][newsticker]
[recent][featured1]
[blogger]

Populars

Footer Label

चर्चित खबर

Navigation

राकांपा का महंगाई के विरोध में मोर्चा, सिर पर सिलेंडर व चूल्हा लेकर महिलाओं ने किया प्रदर्शन।

भिवंडी। एम हुसेन। सिर पर गैस सिलेंडर,चूल्हा व कड़ाही लेकर सैकडों महिलाओ ने भिवंडी शहर जिला राकापा महिला अध्यक्ष स्वाती कांबले के नेतृत्व में आये दिन बढ़ रही महंगाई व गैस सिलेंडर के दाम के विरोध में जोरदार मोर्चा निकाला।तत्पश्चात राकांपा के शिष्टमंडल ने प्रांत अधिकारी डॉ मोहन पलटकर  को ज्ञापन देकर तत्काल बढ़े दामों को वापस लेने की मांग पेट्रोलियम मंत्री से की है।मांग पूरी न होने पर उन्होंने महिलाओं के साथ सड़क पर जनहित में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
          गौरतलब है कि भिवंडी के जूनी एस टी स्टैंड से प्रांत कार्यालय तक केंद्र सरकार द्वारा आये दिन रसोई गैस के दाम में वढोत्तरी के विरोध में भिवंडी शहर जिला राकांपा महिला अध्यक्षा स्वाती कांबले के नेतृत्व में 13 फरवरी को सायंकाल  4 बजे जोरदार मोर्चा निकाला गया।राकांपा महिला अध्यक्ष सहित तमाम महिला पदाधिकारियों ने सिर पर गैस का सिलेंडर व जलाने की लकडी को लेकर प्रांत कार्यालय पहुंची।जिसके बाद महिलाओं के शिष्टमंडल ने प्रांत अधिकारी डॉ  मोहन नदलकर को केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के नाम का ज्ञापन सौंपा।जिसमें महिला अध्यक्षा स्वाती कांबले ने केंद्र सरकार द्वारा बिना अनुदानित रसोई गैस सिलेंडर पर बढ़ाए गए 145 रुपए को तत्काल वापस लेने की मांग की है।ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि आये दिन बढ़ रही मंहगाई की मार घर की महिलाओं पर पड़ रही है।ज्ञापन में उन्होंने केंद्रीय मंत्री से तत्काल  प्रभाव से बढी गैस की कीमत को वापस
लेने की मांग की है।मांग पूरी न होने पर उन्होंने जनआंदोलन की धमकी दी है।उक्त मोर्चे में महिला उपाध्यक्ष शेख रहमत अलीम, सबीना नूर अली,सुल्ताना रिजवान ,ललिता पांचाल ,नौशीन पटेल,नसीम मोमिन,रजिया परवीन,परवीन जमालुद्दीन,सिद्दीकी सबरे आलम ,शेख मुनीर व हारून खान सहित  भारी  संख्या में महिला व पुरुष पदाधिकारी व कार्यकर्ता  उपस्थित थे।
Share
Banner

star news today

Post A Comment:

0 comments: