Smiley face

Technology

Breaking News

[recent][newsticker]
[recent][featured1]
[blogger]

Populars

Footer Label

चर्चित खबर

Navigation

देशी शराब के अड्डे पर पुलिस ने छापा मारकर साहित्य किया जब्त ,शराब व्यवसायी पुलिस के चंगुल से फरार

भिवंडी।एम हुसेन।भिवंडी मजदूर बहुल क्षेत्र है और शहर के मजदूर बस्तियों में अवैध रूप से देशी शराब का व्यवसाय  करने  वालों पर पुलिस की कडी नजर है जिसकारण शहर से दूर ग्रामीण क्षेत्र  में खाड़ी के किनारे देशी शराब बनाने का काला कारोबार शराब माफियाओं द्वारा किया जा रहा है ।खाडी के किनारे बनने वाली  शराब को शहर के विभिन्‍न  क्षेत्रों  में रात के अंधेरे में आसकी आपूर्ति शराब माफिया करते हैं ।इस  बात की गुप्त सूचना मिलने पर नारपोली पुलिस स्टेशन के गस्तीदल ने देशी शराब के अड्डे पर छापा मारकर शराब बनाने में  प्रयोग  होने वाली सामग्री को जब्त कर‌ लिया है ।
       पुलिस  द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार पास भरोडी गांव स्थित रुपा देवी तबेला के पीछे खाड़ी के पास अनिल भोईर नामक व्यक्ति  द्वारा अवैध रूप से देशी शराब बनाने का व्यापार कर रहा है, इस प्रकार की  गुप्त सूचना नारपोली पुलिस को मिली थी ।जिसके अनुसार   गस्त पर निकले पुलिस उप निरीक्षक भाट  पुलिस हवलदार दलवी,भोसले, म्हाणुणकर आदि अपनी टीम के  साथ सूचना के अनुसार घटनास्थल  पर पहुंच कर छापामारकर देशी शराब बनाने में प्रयोग होने वाले 6 ड्रम वाॅश व अन्य साहित्य सहित 10 लीटर देशी शराब जब्त कर नष्ट कर दिया है। तथा झाड़ियों का लाभ  उठाकर शराब बनाने वाला अनिल भोईर पुलिस के चंगुल से बचकर फरार होने में  सफल हो गया है। नारपोली पुलिस ने अनिल भोईर के विरुद्ध  महाराष्ट्र दारु बंदी कायदा कलम 67(फ)के अनुसार मामला  दर्ज कर लिया है  । जिसकी जांच भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे ,सहायक पुलिस आयुक्त पूर्व विभाग नितीन कौसड़ीकर व वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मालोजी बा. शिंदे के मार्गदर्शन में नारपोली पुलिस कर रही है ।

Share
Banner

star news today

Post A Comment:

0 comments: