भिवंडी।एम हुसेन। भिवंडी शहर के फेनेगांव , कामतघर की रहने वाली महिला के बैंक खाता से धामणकर नाका के पास स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से दो बार लगातार २५ - २५ हजार रुपये इस प्रकार कुल ५० हजार रुपये अज्ञात व्यक्ति द्वारा निकालने की घटना प्रकाश में आई है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कामतघर निवासी महावीर गोसाई ने अपने बैंक खाता के बारे में किसी प्रकार की जानकारी दूसरे को नहीं दी थी ,इसके बावजूद अज्ञात व्यक्ति ने उनके खाते से दो बार लगातार २५- २५ हजार रुपये इस प्रकार कुल ५० हजार रुपये एटीएम से निकाल कर फरार हो गया है । पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत शहर पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई है ।पीड़िता की शिकायत पर शहर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध तंत्रज्ञान (संशोधन ) अधिनियम २००८ की कलम ६६ ( ड )के अनुसार मामला दर्ज कर लिया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कामतघर निवासी महावीर गोसाई ने अपने बैंक खाता के बारे में किसी प्रकार की जानकारी दूसरे को नहीं दी थी ,इसके बावजूद अज्ञात व्यक्ति ने उनके खाते से दो बार लगातार २५- २५ हजार रुपये इस प्रकार कुल ५० हजार रुपये एटीएम से निकाल कर फरार हो गया है । पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत शहर पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई है ।पीड़िता की शिकायत पर शहर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध तंत्रज्ञान (संशोधन ) अधिनियम २००८ की कलम ६६ ( ड )के अनुसार मामला दर्ज कर लिया है ।


