Smiley face

Technology

Breaking News

[recent][newsticker]
[recent][featured1]
[blogger]

Populars

Footer Label

चर्चित खबर

Navigation

संगीतमय सुंदरकांड व भजन संध्या संपन्न


 
भिवंडी।एम हुसेन। भिवंडी  के अंजुरफाटा  क्षेत्र  के मुनिसुरत कंपाउंड में स्थित सत्यम एक्सप्रेस कार्गो में संगीतमय सुंदरकांड व भजन संध्या का आयोजन रविवार की  सायंकाल  किया गया था।जहां  कल्याण से आए प्रसिद्ध गायक करण पांडे व शैलेश पांडे ने अपने अन्य सहयोगियों की  सहायता  से पहले संगीत धुन पर सुंदरकांड का पाठ किया गया।तदोपरांत भोजपुरी गायक रत्ना पांडे  द्वारा  गणपति,हनुमान व  देवी का भक्तिमय भजन प्रस्तुत किया गया।रत्ना पांडे द्वारा देवी का पचरा "अमवा के डारी मैय्या डाले ली झुलनवा"को श्रोताओं ने खूब सराहा।रत्ना को सुनने के लिए सैकड़ों की  संख्या  में लोग कार्यक्रम में  उपस्थित  थे।दोपहर में एक बजे से शुरू हुआ यह रात में नौ बजे समाप्त हुआ।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सत्यम एक्सप्रेस कार्गो के मालिक रामजी त्रिपाठी,डीपीजीसी के प्रबंधक अवधेश तिवारी,सुधाकर तिवारी,राजाराम शर्मा ,पिंटू त्रिपाठी,दीपक शुक्ल,सुरेश भाई, हसन भाई के अलावा सत्यम एक्सप्रेस कार्गो के कर्मचारियों ने विशेष मेहनत किया।कार्यक्रम के समाप्ति के उपरांत कार्यक्रम में उपस्थित श्रोता व वक्ताओं ने महाप्रसाद का भी लाभ उठाया।यह कार्यक्रम शहर व आस पास में चर्चा का विषय बना हुआ है।
Share
Banner

star news today

Post A Comment:

0 comments: