Smiley face

Technology

Breaking News

[recent][newsticker]
[recent][featured1]
[blogger]

Populars

Footer Label

चर्चित खबर

Navigation

जिला प्रसासन द्वारा जल -जीवन -हरियाली योजना के नाम पर झोपड़ी हटाने का नोटिश मिलने के बाद ग्रामीणों से मिलने पहोंचे विधायक

समस्तीपुर(मोहम्मद जमशेद) समस्तीपुर के स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने समस्तीपुर प्रखंड के जितवारपुर चौथ स्थित खिरहर पोखर सहित समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सभी प्रमुख पोखरों का निरीक्षण किया तथा वहां वर्षो से अपना आवास बना कर किसी प्रकार  गुजर - वसर कर रहे गरीब -गुरबों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुन कर अपेक्षित पहल का आश्वासन दिया l  लोगो ने बताया कि जल -जीवन -हरियाली योजना के नाम पर उन्हें झोपड़ी हटाने का नोटिश अंचलाधिकारी समस्तीपुर ने दिया है l  लोगो ने बतलाया कि करीब 03-04  पुश्तों से वो लोग पोखर के तट पर घर बना कर रह रहे है कई लोगो को इंदिरा आवास भी मिला हुआ है लेकिन अब सरकार अतिक्रमण के नाम पर उन्हें नोटिश दे कर उन्हें उजाड़ने पर लगी हुई है l  अब जाए तो जाए कहाँ ?  विधायक ने वही से मोबाइल पर समस्तीपुर के अंचलाधिकारी से बात कर कहा कि पहले इन गरीब लोगो के लिए जमीन व मकान की व्यवस्था सरकार करे तब इनकी झोपड़ियों  को हटाया जाय l  विधायक ने कहा कि इस मुद्दे को अगामी विधानसभा सत्र में सदन में उठाया जाएगा तथा गरीबो को न्याय दिलाने हेतु राजद सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी l उन्होंने कहा कि  एक तरफ गरीबी हटाओ का नारा देती है मगर गरीबी हटाने के बजाय वह गरीबो को हटाने जा रही है जो ठीक नही है।  ठेला,खोमचा और लोगो के धरो मे झाडू पोक्षा लगाकर जीवन यापन करने वाले इन गरीब लोगो  किसी जगह पुर्नस्थापना नही की जाती उन लोगो को वहाॅ से न हटाया जाय।  उन्होंने कहा कि पहले आवास योजना के अंतर्गत आवास दिए जाये फिर झुग्गियां तोड़ी जाएं’। मौके पर राजद जिला उपाध्यक्ष मोo अरमान सदरी, जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , प्रखंड अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव , सरपंच विष्णु राय, मुखिया चन्दन कुमार , समाजसेवी मोo युसूफ, मोo अजिजुरहमान आदि मौजूद थे l

Share
Banner

star news today

Post A Comment:

0 comments: