Smiley face

Technology

Breaking News

[recent][newsticker]
[recent][featured1]
[blogger]

Populars

Footer Label

चर्चित खबर

Navigation

एलआईसी ऑफ इंडिया द्वारा छात्रों को दी गई भविष्य के बारे में विभिन्न जानकारियां

भिवंडी। एम हुसेन। एलआईसी ऑफ़ इंडिया की भिवंडी शाखा द्वारा छात्रों को भविष्य में आने वाले विभिन्न प्रकार की  समस्याओं के बारे में जानकारी देने के लिये नागांव स्थित आशीर्वाद हिंदी हाईस्कूल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था । जिसमें विद्यालय में पांचवीं से नौवीं तक की सभी कक्षाओं में प्रथम आये विद्यार्थियों को पारितोषिक दिया गया।जिसमें रश्मिराज प्रसाद पांचवीं, आंचल सिंह छठवीं ए, सानिया अंसारी छठवीं बी, काजल मौर्या सातवीं ए, सोहनी मिश्रा सातवीं बी, दीपक यादव आठवीं ए, सायमाबानो अंसारी सातवीं बी, शिवानी गौतम नौवीं ए एवं राजकुमार अग्रहरि नौवीं बी को सम्मान चिन्ह देकर प्रोत्साहित किया गया ।
 जिसमें एलआईसी ऑफ़ इंडिया की भिवंडी शाखा के सहायक शाखा प्रवंधक निलेश खंडार, पॉलिसी कन्सल्टेंट नीरज गुप्ता, एवं गिरीश घरानिया सहित विद्यालय के मार्गदर्शक महेंद्र सिंह एवं मुख्याध्यापक दीपक सिंह उपस्थित थे । एलआईसी ऑफ इंडिया  के अधिकारियों द्वारा विद्यार्थीयों को भविष्य में आनेवाली संकटों के बारे में जानकरी दी गई ।जिसके तहत भविष्य के लिए कुछ निवेश करके रखना जरुरी बताया गया ।  एलआईसी की ओर से   कार्यक्रम को सफल बानाने में विद्यालय के मुख्याध्यापक दीपक सिंह, विद्यालय के मार्गदर्शक महेंद्र सिंह, रामनिहोर श्रीवास, महफूज़ अंसारी, सिद्धाराम चौघुले, राहुल अहिरे, सज्जन मुल्ला, गणेश पाटील सहित कर्मचारी लालबिहारी विश्वकर्मा ने हरसंभव अथक प्रयास किया । 
Share
Banner

star news today

Post A Comment:

0 comments: