Smiley face

Technology

Breaking News

[recent][newsticker]
[recent][featured1]
[blogger]

Populars

Footer Label

चर्चित खबर

Navigation

समस्तीपुर मुफस्सिल थाना के वाहन से सड़क पर चल रहे साइकिल सवार को मारा जोरदार धक्का बुरी तरह हुआ जख्मी

समस्तीपुर(मोहम्मद जमशेद) मुफस्सिल थाना क्षेत्र के समस्तीपुर ताजपुर सड़क मार्ग के दूधपुरा के निकट बलभद्रपुर दुधपुरा निवासी राम लखन पाल 62 वर्षीय को बाजोपुर चौक से अपने घर वापस आने के दरमियान समस्तीपुर से बाजीपुर जेल चौक की तरफ जा रही मुफस्सिल थाना समस्तीपुर की पुलिस जीप संख्या बीआर 33 एम 9177 के चालक ने जोरदार तरीके से साइकिल सवार को धक्का मार दिया और वह फुटबॉल की तरह उड़ गए जिसके कारण उनके दाहिने हाथ एवं बाएं पैर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए इसके साथ ही सर पर भी गंभीर चोटें आई हैं जिसे स्थानीय लोगों ने जबरदस्ती जब पुलिस की गाड़ी को रोक लिया तो आनन-फानन में पुलिस कर्मियों द्वारा उसी वाहन पर घायल राम लखन पाल को लादकर सदर अस्पताल में लाकर इलाज हेतु छोड़कर बाहन लेकर फरार हो गए और मुफस्सिल थाना पर जाकर वाहन को खड़ा कर वहां से भी ड्राइवर फरार हो गए ताज्जुब की बात है कि अगर यही घटना आम जनता के साथ होती तो वाहन सहित चालक पर मुकदमा दर्ज किया जाता है वहीं जब पुलिस प्रशासन की वाहन द्वारा ऐसी घटना घटती है तो इसे लीपापोती करने के चक्कर में पुलिस प्रसासन लग जाते हैं अब देखना यह के राम लखन पाल के साथ हुए पुलिस प्रसासन वाहन से हुए घटना को अंजाम देने वाले  चालक पर पुलिस प्रसासन द्वारा क्या उचित कार्रवाई की जाती है जिससे कि
Share
Banner

star news today

Post A Comment:

0 comments: