Smiley face

Technology

Breaking News

[recent][newsticker]
[recent][featured1]
[blogger]

Populars

Footer Label

चर्चित खबर

Navigation

समस्तीपुर के रहुआ पुल से छलांग लगाने वाले युवक का शव 2 दिन बाद श्री घाट से बरामद,गांव में पसरा सन्नाटा

समस्तीपुर(मोहम्मद जमशेद)रोसड़ा थाना क्षेत्र के रहुआ पुल से गंडक नदी में घरेलू कलह के कारण पूर्व मुखिया सह राजद नेता लालटून पासवान के द्वितीय पुत्र ने छलांग लगा दी। नदी में छलांग लगाने की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैली। देखते ही देखते लोगों की जमावड़ा लग गया।वहीं सूचना मिलते ही घटनास्थल पर परिजन सहित रोसरा एसडीओ ,रोसरा थाना, रोसरा अंचलाधिकारी, विभूतिपुर थाना, विभूतिपुर अंचलाधिकारी पहुंचे तथा एनडीआरएफ की टीम की सूचना दी गई  एनडीआरएफ की टीम अथक प्रयास विफल रहा और शव को बरामद करने में असफल रहे। घटना के 2 दिन बाद नदी में छलांग लगाने वाले युवक का शव रोसरा के श्री घाट से बरामद हुआ। युवक की लाश मिलने की सूचना मिलते हैं लोगों की जमावड़ा लग गया तथा लोगों ने रोसरा थाना को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही रोसरा थाना अध्यक्ष अमित कुमार अपने दल बल के साथ रोसरा के श्री घाट पहुंचे तथा युवक को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं मृतक के परिवार में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। मृत युवक के पत्नी और माता का रो-रोकर बुरा हाल हैं। मृत युवक के परिजनों को समाज के लोग ढांढस बंधा रहे हैं।

Share
Banner

star news today

Post A Comment:

0 comments: