Smiley face

Technology

Breaking News

[recent][newsticker]
[recent][featured1]
[blogger]

Populars

Footer Label

चर्चित खबर

Navigation

गरीब-भूमिहीनों की घर उजारने का फरमान जारी करने वाली सामाजिक न्याय की ढोंगी नीतीश-मोदी की सरकार को उखाड़ फेकना जरूरी है - फूलबाबू सिंह

समस्तीपुर(मोहम्मद जमशेद)उजियारपुर, 16 अक्टूबर 2019 | भाकपा-माले ने हरपुर रेवाड़ी पंचायत के सूर्याटारा पर ब्रांच सम्मेलन कर कमेटी का गठन पंचायत सचिव रघुवीर पासवान की अध्यक्षता में किया | इस अवसर पर उपस्थित पार्टी सदस्यों को संबोधित करते हुए माले के जिला कमेटी में कार्यकारिणी सदस्य फूलबाबू सिंह ने कहा कि नीतीश-मोदी की सरकार सामाजिक न्याय के नाम पर ढोंग कर रही है | गरीब- भूमिहिनों को बसने के लिए जमीन देने के बजाय उजियारपुर में कुल 9 पोखर के भिण्डा पर बसे लोगों के घर को उजारने की साजिश रच रही है | माले नेता ने कहा कि गरीब-विरोधी नीतीश-मोदी की सरकार को बिहार की जनता उखाड़कर फेक देगी | माले के प्रखंड सचिव महावीर पोद्दार ने कहा कि पूरे सूबे में भ्रष्टाचार और अफसरशाही इस कदर बढ़ गई है कि आम आदमी को जीना मुहाल हो गया है | हर एक सरकारी कार्य के बदले घुस लेना नीतीश-मोदी के सरकार की असली पहचान बन गई है | भाकपा-माले जन- गोलबंदी कर सरकारी योजनाओं में जनता के हकमारी के खिलाफ आन्दोलन तेज करेगा | ब्रांच सम्मेलन को रामप्रीत सहनी, बैजनाथ सहनी, निर्धन शर्मा, अमित कुमार राम, शियालाल महतो ने भी संबोधित किया | अन्त में, 11 सदस्यीय ब्रांच का गठन किया गया जिसमें राज कुमार सहनी को सचिव और  शत्रुधन सहनी, गनौर सहनी, सुदामा सहनी, राजगीर कुमार, प्रमोद कुमार सहनी, नवीन सहनी, प्रमोद सदा, रामपुकार सहनी, विनय कुमार, हरेराम सहनी सदस्य चुने गए |
Share
Banner

star news today

Post A Comment:

0 comments: