Smiley face

Technology

Breaking News

[recent][newsticker]
[recent][featured1]
[blogger]

Populars

Footer Label

चर्चित खबर

Navigation

भिवंडी में 14 वर्षीय अल्पवयीन युवती को बांधकर सामूहिक बलात्कार, दो के विरुद्ध मामला दर्ज, एक गिरफ्तार ,एक फरार

भिवंडी। एम हुसेन ।शहर पुलिस स्टेशन क्षेत्र अंतर्गत  एक दिलदहलाने वाली घटना  प्रकाश में आई है।पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय घूंघटनगर क्षेत्र में रहने वाले दो लोगों ने एक 14 वर्षीय अल्पवयीन युवती को रात में हाथ पैर बांधकर घर पर ले गए और वहां दोनों ने बारी बारी से युवती को अपनी हवस का शिकार बनाया।घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने घर मे घुसकर उक्त दरिंदों की जमकर पिटाई की।इस दौरान एक आरोपी को पकड़कर स्थानीय लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया जबकि दूसरा अंधेरे का लाभ उठाते हुए  फरार हो गया है ।इस घटना के बाद शहर में सनसनी फैल गई है तथा अभिभावकों में भय का वातावरण निर्माण हुआ है।
          प्राप्त जानकारी के अनुसार भिवंडी के घूंघटनगर क्षेत्र स्थित जनता होटल के बगल के पंडित की चाल में माता-पिता व पांच भाई बहन के साथ रहने वाली 14 वर्षीय युवती घर का कुछ सामान लाने के लिए गुरुवार की रात 10.30 बजे दुकान पर जा रही थी।इसी दरम्यान घर के बगल की गली में दो लोग लड़की को पीछे से दबोच लिए और उसे एक  बिल्डिंग के पहले महले पर असलम के घर पर ले गए।जहां पर लड़की का हाथ पैर बांधकर मुंह मे कपड़ा भरकर उसके साथ बारी बारी जबरन बलात्कार किए।जिसकी खबर आस पास में रहने वाले लोगों को लगते ही तत्काल प्रभाव से लोगों ने उक्त रूम में जाकर न केवल दोनों कुकर्मियों को रंगे हाथ पकड़ा बल्कि उनकी जमकर पिटाई भी की।इस दरम्यान एक आरोपी को पकड़कर लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया है जबकि एक आरोपी फरार होने में सफल हो गया।पीड़ित युवती मनपा स्कूल में कक्षा छठवीं की छात्रा  है।स्थानीय लोगों का आरोप है कि फरार आरोपी को इसी क्षेत्र के कुछ लोगों ने भागने में सहायता की थी जिसको पकड़कर पुलिस के हवाले किया था।लेकिन पुलिस ने आरोपी को भगाने वालों पर केस दर्ज कराने के बजाय उसे आर्थिक व्यवहार के चक्कर मे छोड़ दिया।फिलहाल लड़की की मां की शिकायत पर उक्त मामले में भिवंडी शहर पुलिस ने अपहरण,बलात्कार व पॉस्को के तहत असलम व हीरालाल यादव पर केस दर्ज कर हीरालाल को गिरफ्तार कर लिया है।जबकि असलम अभी फरार है।दोनों आरोपी इसी क्षेत्र में रहते व हमाली का काम करते हैं ।केसरवानी समाज की युवती के साथ हुए कुकर्म के बाद पूरे समाज में भारी आक्रोश व तनाव व्याप्त है।उक्त मामले की विस्तृत जांच पीएसआई अनिल पाटिल कर रहे है।वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि घूंघटनगर का जनता होटल नशेड़ियों व आपराधिक प्रवृत्तियों का अड्डा बना हुआ है इसके बावजूद  भी पुलिस अभिज्ञनता का परिचय देते हुए इन पर कोई कार्रवाई कर रही है, परिणामस्वरूप आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों का मनोबल बढते जा रहा है और वह आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं जिससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
Share
Banner

star news today

Post A Comment:

0 comments: