
मुंबई के घाटकोपर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक राम कदम द्वारा पनखेशाह बाबा एसआरए बिल्डिंग के पास मुफ्त रक्त जांच शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें अनेक स्थानीय नागरिकों ने जांच करवाया उक्त अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री चंद्रकांत मालकर, महिला उपाध्यक्ष पूनम बोराटे, अनिल जी, अल्पसंख्यक विभाग के शमशेर खान, चेतन भाटकर, मैक्सी लोबो, आशिफ शेख, नाजमा खान, नगमा शेख, सहित अनेक भाजपा के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

