Smiley face

Technology

Breaking News

[recent][newsticker]
[recent][featured1]
[blogger]

Populars

Footer Label

चर्चित खबर

Navigation

पडघा वन परिक्षेत्र में वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न

संवाददाता, भिवंडी । पूर्व कई वर्षों से चारों ओर  असंख वृक्ष तोड़े जा रहे हैं जिसका  दुष्परिणाम पर्यावरण पर होकर मानवी जीवन सहित भूतल में भी सभी जीव प्राणों को जीवित रहने में परीशानी  सहन करनी पड रही है।इसीलिए पर्यावरण का समतोल साधने के लिए महाराष्ट्र शाासन ने २०१६ से २०१९ के वर्षों में बडे पैमाने पर  वृक्षारोपण उपक्रम का निर्णणय लियाहै।
         वनविकास मंत्रालय के माध्यम से राज्य भर में इस वर्ष ३३ करोड वृक्ष का वृक्षारोपण करने का संकल्प लिया है।इसी के उपलक्ष्य में  पडघा वन परिक्षेत्र परिमंडल  किरवली ,नियतक्षेत्र लाप ,राखीव वन कंपार्ट नं.१०२५ में सोमवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ है।उक्त कार्यक्रम में  एक हजार वृक्षारोपण किया गया है। उक्त अवसर पर शिवसेना विधायक शांताराम मोरे ,वनपरिक्षेत्र अधिकारी संजय धारणे के हस्तों वृक्षारोपण किया गया है। विशेष रूप से  विधायक मोरे का इसी दिन जन्म दिन होने के पश्चात इनके नाम का  वृक्षारोपण किया गया है। उक्त अवसर पर स्थानिक रहिवासी हनुमान ट्रस्ट दाभाड के अध्यक्ष शांताराम पाटिल,राम कृष्ण मंदिर के संस्थापक कृष्णानंद महाराज,पाच्छापूर वनपाल रामदास गोरले,वनपाल किरवली साहेबराव खरे तथा वन कर्मचारी भारी संख्या में उपस्थित थे।

Share
Banner

star news today

Post A Comment:

0 comments: