पिलखुवा कोतवाली के छिजारसी चौकी क्षेत्र में प्रमोद पुत्र वीर सिंह के घर से चोरों ने किया भैंस पर हाथ साफ चोर भैंस को चुराकर हुए फरार।
चोरों को पुलिस की एक बार फिर खुली चुनौती पीड़ित ने किया सो नंबर पर फोन सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों और पुलिस ने चोरों को किया जंगल में ढूंढने का प्रयास लेकिन चोर भैंस को लेकर हुए फरार।
पिलखुवा कोतवाली के छिजारसी चौकी क्षेत्र में पशु चुराने का यह पहला मामला नहीं है अब से पहले भी पशुओं की चोरी होती रही है लेकिन किसी भी पशु की चोरी का नहीं हो पाया है खुलासा चोरों के पशुओं को चुराने के लिय सै क़दम


