मुंबई, भारतीय जीवन बीमा के मुंबई की शाखा 902 में 100 लोगो की पोलिशी करवाकर पहले शतकवीर बने अमित सालुंखे, जिसका जश्न शाखा के कार्यालय में केक काटकर मनाया गया। उक्त अवसर पर शाखा प्रबंधक नितिन झगड़े, उपशाखा प्रबंधक संजय कुणबी, उपशाखा प्रबंधक उज्वला राणे, विकास अधिकारी सचिन जैतापकर, राजकुमार मोरे, के.टी मैथ्यू,, नरेंद्र बुकेलिया, गॉडविन डिसूजा, नौशाद शेख, सहित अनेक भारतीय जीवन बीमा के अभिकर्ता सलाहकार उपस्थित रहक़र अमित सालुंखे को शुभकामनाएं दी। और जश्न मनाया
मुंबई से मोहम्मद मुकीम शेख की रिपोर्ट
मुंबई से मोहम्मद मुकीम शेख की रिपोर्ट