Smiley face

Technology

Breaking News

[recent][newsticker]
[recent][featured1]
[blogger]

Populars

Footer Label

चर्चित खबर

Navigation

समाजसेवी संस्थाओं ने किया कन्या दान

 मन्गौरी देवी माता मंदिर सेवा समिति और आम जन विकास सेवा समिति ने गांव बुचावास के पास झुग्गियों में रहने वाले सपेरा बस्ती में सुल्तान नाथ की लडकी की शादी में कन्या दान योजना के तहत कन्यादान किया गया । समाजसेवी आशू कौशिक ने बताया कि मन्गौरी सेवा समिति ने इस शादी में कन्या दान करके समाज में एक अच्छा संदेश दिया है कन्या दान योजना से बेटी बचाओ बेटी पढाऔ को भी बढ़ावा मिलता है और यह संस्था पिछले चार वर्षों से कन्या दान योजना जैसे समाजकल्याण के कार्य कर रही है ऐसी संस्थाओं का साथ देना चाहिए ताकि समाज के जरूरत मन्द लोगों कि मदद हो सकें और बताया कि आम जन विकास सेवा समिति जल्द ही महेन्द्रगढ़ में ब्रांच खोलने जा रही हैं। उप सचिव श्री शिव नारायण पुनिया पंच झाल ने बताया कि हमारी यह संस्था कई जिलों में समाजकल्याण के कार्य कर रही है जो जन सहयोग से सम्पन्न होते आ रहे हैं। हम कन्यादान योजना के तहत जरूरत मन्द परिवार की मदद करते हैं। इस समिति का सहयोग करे। और हमारे साथ जुड़े व समाजकल्याण के कार्यो में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले। समिति समय-समय पर समाजकल्याण के लिए कार्य करती हैं।इस मौके पर समिति उप प्रधान उमेश भिवानी, कोषाध्यक्ष प्रदीप शर्मा,उप सचिव पंच श्री शिव नारायण पुनिया झाल, सन्नी कुमार गुरुग्राम,जय भगवान सेठ गढ़ी खुडाणा, प्रदीप सेठ बुचावास, मनोज तंवर बुचावास, संदीप, समिति संस्थापक हंसराज शर्मा व अन्य सदस्य मौजूद रहे।
Share
Banner

star news today

Post A Comment:

0 comments: