Smiley face

Technology

Breaking News

[recent][newsticker]
[recent][featured1]
[blogger]

Populars

Footer Label

चर्चित खबर

Navigation

भिवंड़ी के रविश मोमिन महाराष्ट्र प्रदेश के एआईएमआईएम छात्र संघ के प्रवक्ता नियुक्त

भिवंडी। एम हुसेन ।भिवंडी के मूल निवासी व प्रसिद्ध समाजसेवक रविश मोमिन के छात्रों व असहाय लोगों की निस्वार्थ भाव से सेवा करने वाले तथा एआईएम आईएम के भिवंडी शहर जिला सचिव के पद पर कार्यरत रहकर पार्टी को मजबूत बनाने के लिए हरसंभव अथक प्रयास किया है। इनकी सेवाओं के उपलक्ष्य में इन्हें महाराष्ट्र प्रदेश का छात्र संघ का प्रवक्ता नियुक्त किया गया है। उक्त नियुक्ति पत्र महाराष्ट्र प्रदेश के छात्र संघ अध्यक्ष डॉ कुनाल खरात एवं विधायक एडवोकेट वारिस पठान ने  रविश मोमिन को देते हुए विश्वास जताया है कि यह छात्रों को संगठित कर पार्टी को मजबूत बनाने के लिए पूरी निष्ठा के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे। उक्त अवसर पर नवनियुक्त प्रदेश प्रवक्ता रविश मोमिन ने अपने नेताओं को आश्वस्त किया कि मुझ पर विश्वास करते हुए मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है मैं उसे पूरी निष्ठा के साथ निभाउंगा। उक्त अवसर शाकिर अंसारी, अलतमश, इमरान पठान,इमरान शेख, अनम मोमिन, रोमान रिजवी, इश्तियाक अंसारी आदि उपस्थित थे।


Share
Banner

star news today

Post A Comment:

0 comments: